
सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात भारतीय सैनिकों को मिलेगी 4G और 5G हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा, Jio ने किया कारनामा
AajTak
सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात भारतीय सैनिकों को अब हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है. रिलायंस जियो ने भारतीय सेना के सहयोग से इस दुर्गम क्षेत्र में 4G और 5G नेटवर्क सेवा शुरू की है. यह सेवा -50 डिग्री सेल्सियस तापमान वाली कठिन परिस्थितियों में सैनिकों को कनेक्टिविटी का सहारा देगी.
दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात भारतीय सैनिकों को अब हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा का लाभ मिलेगा. रिलायंस जियो ने भारतीय सेना के साथ मिलकर 4G और 5G नेटवर्क को सियाचिन तक पहुंचाने का ऐतिहासिक कार्य किया है.
रिलायंस जियो की प्रवक्ता ने बताया कि सेना के सिग्नलर्स के सहयोग से यह परियोजना सफल हुई है. जियो इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी प्रदान करने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है. कंपनी ने प्लग-एंड-प्ले प्री-कॉन्फिगर्ड उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए 16,000 फीट की ऊंचाई पर यह सुविधा स्थापित की है. इस सेवा से आपातकालीन स्थिति में सियाचिन ग्लेशियर पर मौजूद भारतीय जवान मुख्यालय में सूचना दे पाएंगे.
सियाचिन पर तैनात भारतीय सैनिकों को मिलेगी हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा
सियाचिन ग्लेशियर, जो कराकोरम रेंज में स्थित है और वहां का तापमान -50 डिग्री सेल्सियस तक गिरता है. इस तकनीकी सफलता को सेना और रिलायंस जियो के बीच बेहतरीन तालमेल के जरिए अंजाम दिया गया. सेना ने ना केवल लॉजिस्टिक्स का प्रबंधन किया बल्कि जियो के उपकरणों को एयरलिफ्ट करके ग्लेशियर तक पहुंचाया.
ग्लेशियर पर तैनात जवान अपने परिवार से बात कर पाएंगे
रिलायंस जियो के मुताबिक, भारतीय सेना के सिग्नलर्स ने योजना से लेकर प्रशिक्षण, उपकरणों की प्री-कॉन्फिगरेशन और टेस्टिंग तक हर कदम पर अहम भूमिका निभाई. अब सियाचिन पर तैनात सैनिक इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो उनके जीवन को थोड़ा आसान बनाएगी. साथ ही साथ ही अपने घर-परिवार और रिश्तेदारों से बात कर सकेंगे.

किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बुधवार को सातवें दौर की बातचीत हुई. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए. पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां बैठक में उपस्थित रहे.

नागपुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है. मुख्य आरोपी फहीम खान सहित 51 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है. औरंगजेब विवाद पर सियासत गरम है, जहां कुछ नेता इसे अप्रासंगिक बता रहे हैं तो कुछ इसे मराठी अस्मिता से जोड़ रहे हैं. देखें.

छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सोमवार को औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कथित तौर पर औरंगजेब की तस्वीर पर चादर और कुछ इस्लामिक प्रतीकों को जलाने की घटना सामने आई, जिसके कारण कुछ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इसी को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

'आयत लिखी कोई चादर नहीं जली, दोषियों को कब्र से भी खोद निकालेंगे…', नागपुर हिंसा पर बोले सीएम फडणवीस
सीएम फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि नागपुर हमेशा से शांतिप्रिय शहर रहा है, यहां तक कि 1992 के सांप्रदायिक तनाव के समय भी शहर में दंगे नहीं हुए थे. लेकिन इस बार कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर हिंसा भड़काने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.