सिमरन ब्यूटी पॉर्लर से आ रही थी चौके-छक्के की आवाज, पुलिस पहुंची तो चल रहा था सट्टा
Zee News
मध्य प्रदेश की उमरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग ब्यूटी पॉर्लर की आड़ में पाली में 11 लाख का आईपीएल सट्टा लगा रहे थे.
अरुण त्रिपाठी/उमरिया: मध्य प्रदेश की उमरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग ब्यूटी पॉर्लर की आड़ में पाली में 11 लाख का आईपीएल सट्टा लगा रहे थे. सट्टेबाजी का सरगना राजकुमार उर्फ विक्की सहित 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है.
मामला उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत पाली शहर का है. जहां सिमरन ब्यूटी पॉर्लर के भीतर आईपीएल सट्टा खिलाये जाने की खबर पुलिस को मिली थी. जिसके बाद एसडीओपी और थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर ब्यूटी पार्लर में छापा मारा गया. तो यहां पर लैपटॉप पर आईपीएल मैच चल रहा था. चौके-छक्के पर भाव तय हो रहे थे.