सिंपल एनर्जी का ई-स्कूटर S-ONE पेश, सिंगल चार्ज में 236 KM तक तय कर सकते हैं सफ़र
Zee News
कंपनी ने कहा कि इस स्कूटर की अधिकतम गति सीमा 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है. यह चार राइडिंग मोड इको, राइड, डैश और सोनिक में चल सकता है.
मुंबईः बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी सिंपल एनर्जी ने अपना प्रमुख ई-स्कूटर सिंपल वन पेश किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,09,999 रुपये है. सिंपल एनर्जी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि यह स्कूटर 15 अगस्त को उतारा गया है. सिंपल वन में 4.8 केडब्ल्यूएच की लिथियम आयन बैटरी लगी है. कंपनी ने कहा कि इस स्कूटर की अधिकतम गति सीमा 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है. यह चार राइडिंग मोड... इको, राइड, डैश और सोनिक में चल सकता है. राइडिंग मोड तक 7 इंच के टचस्क्रीन पैनल के जरिये पहुंचा जा सकता है. 1,947 रुपये से शुरू हुई बुकिंग सिंपल वन की बुकिंग खुल गई है। इसकी बुकिंग 1,947 रुपये से शुरू होगी. सिंपल एनर्जी के संस्थापक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहास राजकुमार ने कहा, ‘‘हम पिछले साढ़े तीन साल से इस दिन का इंतजार कर रहे थे. हम ईवी उद्योग में मुनासिब बदलाव लाना चाहते हैं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?