सिंघु बॉर्डर पर निहंगों का कहर जारी, मुर्गा ना देने पर तोड़ी एक शख्स की टांग
Zee News
सिंधु बॉर्डर पर निहंगों का कहर जारी है. लखवीर को काटकर लटकाने वाला मामला अभी ठंडा भी नही पड़ा था कि एक और मामला सामने आया है.
नई दिल्ली: सिंधु बॉर्डर पर निहंगों का कहर जारी है. लखवीर को काटकर लटकाने वाला मामला अभी ठंडा भी नही पड़ा था कि एक और मामला सामने आया है. गुरुवार को दोपहर में 1 निहंग ने एक युवक को पीट-पीट कर उसकी टांग तोड़ दी.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार जिस शख्स की टांग तोड़ी गई उसका नाम मनोज पासवान है. मनोज का कसूर सिर्फ इतना था कि का उसने मुफ्त में निहंग को मुर्गा नहीं दिया. इसी बात से भड़क कर निहंग ने मनोज की बुरी तरह से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि निहंग ने उस व्यक्ति पर फरसे से भी वार किया. फिलहाल मनोज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में नवीन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.
More Related News