सिंगापुर से पढ़कर आई लड़की ने सड़क किनारे खोला ढाबा!
AajTak
मोहाली में एक लड़की ने सड़क किनारे ढाबा बिजनेस शुरू किया है. लड़की ने सिंगापुर से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स भी लड़की के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि ये नया इंडिया है, कोई भी व्यक्ति कोई भी काम करने में हिचक नहीं रहा.
लड़की ने सिंगापुर से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया, इसके बाद वह मोहाली (पंजाब) में सड़क किनारे ढाबा लगा रही है. लड़की ने हाल में एक यूट्यूब वीडियो में अपने बिजनेस के बारे में बताया. लड़की के हिम्मत और जज्बे की लोग तारीफ कर रहे हैं.
अमन हुंडाल (Aman Hundal) ने होटल मैनेजमेंट सिंगापुर से किया था, वह पंजाब के मोहाली में पिछले कुछ दिनों से सड़क किनारे ढाबा लगा रही हैं. चंद दिनों में वह खाने की क्वालिटी और कीमत की वजह से काफी पॉपुलर हो गई हैं.
अमन भले ही लोगों को सड़क किनारे खाना खिलाती हैं, इसके बावजूद वह हाइजीन का पूरा पालन करती हैं. अमन का कहना है कि जो भी खाना परोसती हैं, होममेड होता है. अमन ने वीडियो में दावा किया कि जो प्लेट वह इस्तेमाल करती हैं, वह भी पूरी तरह से एनवायरमेंट फ्रेंडली है.
अमन ने बताया कि 60 और 80 रुपए की थाली देती हैं. दोपहर में 12 से साढ़े तीन बजे तक वह सड़क किनारे ढाबा चलाती हैं. खाना बनाने की तैयारी सुबह 6 बजे से शुरू हो जाती है.
'जो डर गया वो मर गया' अमन ने कहा मुझे लगता है कि जिसका जो मन करता है, उसे वह काम करना चाहिए. क्योंकि एक जिंदगी मिली है. कई लोग हिचक की वजह से बाहर नहीं निकलते हैं. मेरा मानना है कि जो डर गया वो मर गया. कई महिलाएं संकोच करती हैं. महिलाओं को खाना बनाना तो आता ही है, ऐसे में वे खाना बनाकर अपना जेब खर्च निकाल सकती हैं.
अमन ने इस वीडियो में यूट्यूबर को बताया कि दिन के हिसाब हर दिन खाने का मेन्यू बदलता रहता है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.