साली के प्यार में जीजा भूला 7 फेरों के वादे, मेला घुमाने के बहाने लेकर हुआ फरार
Zee News
मामला रोसरा थाना क्षेत्र का है. यहां 14 अक्टूबर की शाम बेगूसराय जिले के छौड़ाही ओपी सौंथ गांव निवासी राजीव कुमार यादव दुर्गा पूजा (Durga Puja) के मौके पर अपने ससुराल रोसड़ा आया और मेला घुमाने के बहाने अपनी नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया.
Samastipur: कहते हैं कि इश्क की कोई सीमा नहीं होती और ना ही कोई बंधन, बेदर्द इश्क में लोग सारी मर्यादाओं और रिश्तों को भूल जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला समस्तीपुर में देखने को मिला. यहां एक जीजा दशहरे का मेला घुमाने के बहाने अपनी नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया.
मेला घुमाने के बहाने साली को लेकर फरार जीजा जानकारी के अनुसार, मामला रोसरा थाना क्षेत्र का है. यहां 14 अक्टूबर की शाम बेगूसराय जिले के छौड़ाही ओपी सौंथ गांव निवासी राजीव कुमार यादव दुर्गा पूजा (Durga Puja) के मौके पर अपने ससुराल रोसड़ा आया और मेला घुमाने के बहाने अपनी नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया.