साइबर क्राइम के आरोप में एक भाई गिरफ्तार, दूसरा फरार
Zee News
आरोपी दोनों भाइयों में से एक एम टेक कर इंजीनियर बना था और नौकरी छोड़ साइबर क्राइम से जुड़ गया. दोनों भाई चौतरवा के रहने वाले हैं. इनके पिता होमगार्ड के जवान हैं और चौतरवा थाना में तैनात हैं.
Bagaha: बिहार के बगहा से साइबर क्राइम (Cyber Crime)के आरोप में पुलिस ने दो भाइयों में से एक को गिरफ्तार किया है. दोनों भाइयों ने हरियाणा में एक करोड़ तीस लाख की ठगी की है. यही नहीं, इनपर गोल्ड हेरा फेरी का भी आरोप है.
नौकरी छोड़ जुड़े थे साइबर क्राइम से जानकारी के अनुसार, आरोपी दोनों भाइयों में से एक एम टेक कर इंजीनियर बना था और नौकरी छोड़ साइबर क्राइम से जुड़ गया. दोनों भाई चौतरवा के रहने वाले हैं. इनके पिता होमगार्ड के जवान हैं और चौतरवा थाना में तैनात हैं. हालांकि, पकडे़ गए भाइयों में से बड़ा भाई फरार है.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?