सरकार का यह विभाग आयुष डाॅक्टरों के ‘फिटनेस सर्टिफिकेट’ को नहीं देता है मान्यता, कोर्ट पहुंचा मामला
Zee News
उच्च न्यायालय ने परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आयुष डॉक्टरों के जरिए जारी प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं करने पर केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है.
नई दिल्लीः दिल्ली उच्च न्यायालय ने आयुष और यूनानी चिकित्सकों और अन्य भारतीय चिकित्सा पद्धति के चिकित्सकों के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस के ऑनलाइन पंजीकरण या नवीनीकरण के लिए जारी मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं करने से संबंधित याचिका पर बुधवार को केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सकों के एक संघ- इंटीग्रेटेड मेडिकल प्रैक्टिशनर्स की याचिका पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने केंद्र और दिल्ली सरकार के वकील को अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करने के लिए तीन सितंबर तक का वक्त दिया. सॉफ्टवेयर में केवल एमबीबीएस डॉक्टर का कॉलम याचिकाकर्ता की वकील तान्या अग्रवाल ने अदालत को सूचित किया कि परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर ’सारथी’ में प्रावधान है कि केवल एमबीबीएस की डिग्री रखने वाले चिकित्सक फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करने के पात्र हैं जबकि आयुर्वेद और यूनानी डॉक्टरों सहित भारतीय चिकित्सा पद्धति के हजारों चिकित्सकों को इसमें शामिल नहीं किया गया है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?