'सरकार और संगठन में कोई विवाद नहीं...', सीएम योगी के सामने बोले यूपी के नए बीजेपी अध्यक्ष
AajTak
लखनऊ में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने पंचायत चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. मंत्री रहते चौधरी भूपेंद्र सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान में शानदार प्रदर्शन किया है. आने वाले समय में बीजेपी प्रदेश की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने नव नियुक्त संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह का भी स्वागत किया.
भारतीय जनता के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र चौधरी दिल्ली से लखनऊ लौटे तो कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे और संगठन को गति देने की अपील की. वहीं, चौधरी ने कार्यक्रम में कहा कि संगठन एकजुट है. सरकार और संगठन में कोई विवाद नहीं है.
लखनऊ में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने पंचायत चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. मंत्री रहते चौधरी भूपेंद्र सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान में शानदार प्रदर्शन किया है. आने वाले समय में बीजेपी प्रदेश की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने नव नियुक्त संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह का भी स्वागत किया.
स्वतंत्रदेव सिंह की खुलकर तारीफ सीएम योगी ने स्वतंत्र देव सिंह की तारीफ की और कहा कि आज वे सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करें. स्वतंत्र देव सिंह तीन वर्ष तीन माह प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. वे रात में भी सफर करते थे. सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखा. जब तक केंद्रीय नेतृत्व का आदेश हुआ, तब वे काम करते रहे. संगठन की मेहनत से 2022 के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत मिली. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र देव सिंह ने परिवहन मंत्री के तौर पर बढ़िया काम किया. कुंभ में पांच हजार बसें भिजवाने का काम किया.
आशा है चौधरी केंद्र और राज्य के सेतु का काम करेंगे: योगी
योगी ने कहा कि बूथ स्तर से लेकर क्षेत्र स्तर तक संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहले भी कई अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं. आशा है कि वह केंद्र और राज्य के बीच सेतु का काम करेंगे, जिससे प्रदेश को और मजबूती मिलेगी. हम नए प्रदेश अध्यक्ष, नए संगठन मंत्री के साथ मिलकर एक नए उत्तर प्रदेश को बनाने और उसे मजबूत करने का काम करेंगे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.