
सबसे शक्तिशाली है इस देश का पासपोर्ट, भारत की रैंकिंग क्या? इस मुस्लिम देश ने भी किया कमाल
AajTak
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 जारी हो चुका है जिसमें सिंगापुर और जापान ने हर बार की तरह टॉप किया है. इस सूची में अमेरिका कुछ अन्य देशों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, भारत ने भी इस सूची में अच्छी रैंकिंग हासिल की है.
दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट को रैंक करने वाले हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 (Henley Passport Index 2024) की सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में भारत का पासपोर्ट 80वें स्थान पर है. भारतीय पासपोर्ट धारक बिना वीजा 62 देशों की यात्रा कर सकते हैं. भारत के साथ 80 वें स्थान पर उज्बेकिस्तान भी है. वहीं, सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में पाकिस्तान 101वें स्थान पर है.
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में सिंगापुर और जापान पिछली बार की तरह ही इस बार भी पहले स्थान पर हैं. इन दो देशों का पासपोर्ट हेनले इंडेक्स में पिछले पांच सालों से सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बना हुआ है.
लेकिन इस साल इस इंडेक्स में थोड़ा बदलाव हुआ है और शीर्ष स्थान पर चार अन्य यूरोपीय देश सिंगापुर और जापान के साथ आ गए हैं. फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन के पासपोर्टधारी सिंगापुर और जापान की तरह ही 227 डेस्टिनेशन में से 194 डेस्टिनेशन में वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में दूसरे स्थान पर अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया, स्वीडन और फिनलैंड हैं. इन देशों के पासपोर्टधारी 193 डेस्टिनेशन पर जा सकते हैं.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड और नीदरलैंड संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. इन देशों के पासपोर्टधारी 192 देशों की यात्रा कर सकते हैं.
इस सूची में सबसे अधिक प्रगति खाड़ी के देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने की है. यूएई पिछले साल हेनले इंडेक्स में 14वें स्थान पर था लेकिन इस साल उसका पासपोर्ट 11वां सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है. यूएई पासपोर्ट धारी बिना वीजा के 182 डेस्टिनेशन पर जा सकते हैं.
इस साल चीन दो स्थान ऊपर आ गया है और अब उसकी रैंकिंग 62 हो गई है. चीन के पासपोर्ट धारी 85 डेस्टिनेशन तक वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं जो पिछले 10 सालों की तुलना में लगभग दोगुना है.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.