सबसे तेज गति से फतह कर डाली Mount Everest की चोटी, Hong Kong की महिला टीचर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Zee News
दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है, जिसे महिलाएं न कर सकती हों. अब हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) की एक महिला टीचर ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है.
हॉन्ग कॉन्ग: दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है, जिसे महिलाएं न कर सकती हों. अब हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) की एक महिला टीचर ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है. जिसके बारे में जानकर हर महिला गर्व करेगी. जानकारी के मुताबिक हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) की रहने वाले Tsang Yin-hung ने केवल 25 घंटे 50 मिनट में एवरेस्ट की चोटी (Mount Everest) को फतह करने का अनूठा कारनामा करके दिखाया है. इतनी तेजी के साथ दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर चढ़ने वाली वे दुनिया की पहली महिला हैं.More Related News