सबसे ज्यादा Vaccination करने वाले Seychelles में फिर पैर फैला रहा Corona, चीनी Vaccine इस्तेमाल करना पड़ा भारी
Zee News
सेशल्स के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले हफ्ते से कोरोना के एक्टिव केस दोगुने हो गए हैं और इनकी संख्या बढ़कर 2486 पर पहुंच गई है. इसमें से 37 फीसदी ऐसे लोग हैं, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. बता दें कि यहां सबसे ज्यादा चीनी वैक्सीन लगाई गई है.
विक्टोरिया: चीन (China) की कोरोना वैक्सीन एक बार फिर सवालों में है. पूर्वी अफ्रीका स्थित सेशल्स (Seychelles) में बड़े पैमाने पर चीन की सिनोफार्म वैक्सीन (Sinopharm Vaccine) इस्तेमाल की गई थी, इसके बावजूद पिछले कुछ दिनों से वहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि सिनोफार्म को लेकर किए जा रहे चीनी दावे पूरी तरह से खोखले हैं. बता दें कि सेशल्स ने दुनिया के बाकी देशों की तुलना में सबसे ज्यादा टीकाकरण (Vaccination) किया है. हालांकि, वैक्सीन के चुनाव में वह गलती कर गया और अब उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, सेशल्स में संक्रमण की रफ्तार में तेजी दर्ज की जा रही है. सात मई वाले सप्ताह में इन्फेक्शन के मामलों की दर दोगुनी हो गई है. कोरोना (Coronavirus) को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया था. दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में यहां वैक्सीनेशन स्पीड देखकर लग रहा था कि सेशल्स ने कोरोना पर ब्रेक लगा दिया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आ रहे मामलों ने न केवल सरकार की बल्कि पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. साथ ही चीन की वैक्सीन को भी कटघरे में खड़ा किया है.More Related News