'सपा की बीमारी हैं आजम खान, मैं कोई डॉक्टर नहीं जो इलाज करूं', बोले केशव मौर्य
AajTak
बाराबंकी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'ये (आजम खान) समाजवादी पार्टी की बीमारी है. मैं डॉक्टर नहीं हूं, जो उसका इलाज करूं.'
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आजम खान समाजवादी पार्टी (सपा) की बीमारी हैं, मैं कोई डॉक्टर नहीं हूं जो उनका इलाज करूं. वहीं शिवपाल सिंह यादव पर भी केशव मौर्य ने जवाब दिया.
बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की सपा नेता आजम खान से जेल में मिलने की ख्वाहिश पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'ये (आजम खान) समाजवादी पार्टी की बीमारी है. मैं डॉक्टर नहीं हूं, जो उसका इलाज करूं.' वहीं शिवपाल यादव के भाजपा में आने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'पार्टी अपनी जरूरत के हिसाब ये तय करेगी.'
शिवपाल यादव पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, 'काल्पनिक सवाल क्यों करते हैं, हमारी ज़रूरत होगी तो किसी को लिया जाएगा, नहीं ज़रूरत होगी तो नहीं लिया जाएगा और जहां तक मुख्यमंत्री से मिलने की बात है तो वह कोई भी मिल सकता है. चाहे अखिलेश यादव, मायावती, प्रियंका मैडम, राहुल गांधी भी मिल सकते हैं.'
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से टक्कर मिलने के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि वह समाप्त पार्टी है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को समाप्त पार्टी के रूप में देखा जाएगा.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज प्रशिक्षण वर्ग के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 में हमने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और 2024 में 75 प्लस सीट जीतने के संकल्प के साथ हम लोग आगे बढ़ेंगे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.