सड़क पर गाय ने मारी टक्कर तो बस के नीचे आ गया बाइक सवार, शख्स की दर्दनाक मौत, Video
AajTak
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली (Thirunelveli) में गाय की टक्कर लगने से एक बाइक सवार बस के नीचे आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार मजिस्ट्रेट कोर्ट में काम करता था. वह ड्यूटी पर जा रहा था, तभी ये हादसा हो गया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली (Thirunelveli) में बड़ा हादसा हो गया है. यहां सड़क पर दो गाय आपस में लड़ने लगीं, जिससे एक व्यक्ति की जान चली गई. दरअसल, गायें जब लड़ रही थीं तो एक बाइक सवार टकराकर बस के नीचे पहुंच गया. इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना तिरुनेलवेली में वन्नारपेट की है. यहां थंगम्मन मंदिर के 58 वर्षीय वेलायुधराज अपनी मोपेड से रोजाना की तरह ड्यूटी पर जा रहे थे. वे मजिस्ट्रेट कोर्ट में काम करते थे. वे जब वन्नारपेट पहुंचे तो यहां उनके साथ हादसा हो गया. वन्नारपेट में सड़क निर्माण चल रहा है, जिसकी वजह से डायवर्सन को पार करना पड़ रहा है.
यहां देखें Video
सड़क पर दो आवारा गायें सड़क पर लड़ रही थीं. एक गाय ने वेलायुधराज को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वे मोपेड सहित सरकारी बस के नीचे आ गए. जब तक बस चालक ने ब्रेक लगाई, तब तक उसकी चपेट में आने से वेलायुधराज की मौत हो चुकी थी. यह पूरी घटना सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनाक्रम की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.