सऊदी अरब ने गिराई हूती विद्रोहियों की मिसाइल, दो बच्चे घायल
Zee News
यमन के हूती विद्रोहियों की ओर से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल का मलबा दम्माम के नजदीक गिरा. अमेरिका ने अपने नागरिकों को सचेत रहने के लिए अलर्ट भेजा.
दुबई: सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने यमन (Yemen) के हूती विद्रोहियों की ओर से दागी बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया और उसका मलबा दम्माम के नजदीक एक इलाके में गिरा, जिसमें कम से कम दो बच्चे घायल हो गए. सऊदी अरब ने रविवार को यह जानकारी दी. 14 मकान हुए क्षतिग्रस्त स्थानीय सरकारी मीडिया की तरफ से जारी की गई तस्वीरों में तेल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सऊदी अरामको के मुख्यालय के समीप स्थित इलाके में मलबा गिरा हुआ दिखाया गया है. इलाके में कम से कम 14 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. सेना प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल तुर्की अल मल्की ने बताया कि हूती ने हमले में तीन बम से लदे ड्रोन और तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागी. ये भी पढ़ेंःMore Related News