संसद में महंगाई पर जोरदार बहस, निर्मला बोलीं- भारत की तुलना PAK और बांग्लादेश से नहीं हो सकती
AajTak
Nirmala Sitharaman on Inflation: निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूरी दुनिया के मुकाबले भारत में महंगाई बेहतर स्थिति में है. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि महंगाई दर को 7 फीसदी से नीचे रखा जाए, और सरकार इसमें कामयाबी रही है.
लोकसभा में महंगाई पर चर्चा के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि सरकार बेहद गंभीर है, और कीमतों पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूरी दुनिया के मुकाबले भारत में महंगाई (Inflation) बेहतर स्थिति में है. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि महंगाई दर को 7 फीसदी से नीचे रखा जाए, और सरकार इसमें कामयाबी रही है.
विपक्ष पर पलटवार
उन्होंने कहा कि विपक्ष का सरकार पर आरोप लगाने से पहले कहा कि यूपीए सरकार के आंकड़े को एक बार देखना चाहिए. यूपीए के दौरान 9 से 10 फीसदी तक महंगाई दर पहुंच गई थी, इसलिए कांग्रेस को महंगाई के खिलाफ बोलने का अधिकार नहीं है.
वित्त मंत्री ने कहा कि महंगाई को कम करने के दलहन और तिलहन पर इम्पोर्ट ड्यूटी कटौती की कई है. मसूर दाल पर इम्पोर्ट ड्यूटी 30 फीसदी से घटाकर जीरो कर दिया गया है. स्टील के रॉ मेटेरियल कस्टम ड्यूटी में कटौती की गई है. जिसके बाद घरेलू बाजार में स्टील की कीमतों में गिरावट आई है.
खाने-पीने की चीजें महंगी
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.