
श्रीलंका: राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की कैबिनेट शुक्रवार को लेगी शपथ, दिनेश गुनेवरदेना बनेंगे प्रधानमंत्री?
AajTak
73 साल के रानिल विक्रमसिंघे ने गुरुवार को श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. श्रीलंका इन दिनों अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. रानिल विक्रमसिंघे के पक्ष में 134 वोट पड़े. अब श्रीलंका के लिए नई सरकार का गठन होना है. शुक्रवार को कैबिनेट का शपथग्रहण होगा.
श्रीलंका के नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की कैबिनेट शुक्रवार को शपथ ग्रहण करेगी. नई कैबिनेट में पिछली सरकार के भी कई सदस्य शामिल हो सकते हैं. इनमें दिनेश गुनेवरदेना का नाम भी शामिल है, जो राजपक्षे परिवार के करीबी माने जाते हैं. उम्मीद की जा रही है वो श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
देश में संसद के आहूत होने तक पिछली कैबिनेट काम करती रहेगी. इसके बाद जब एक राष्ट्रीय सरकार पर सहमति बन जाएगी, तब कैबिनेट में फेरबदल किया जाएगा.
73 साल के रानिल विक्रमसिंघे ने गुरुवार को श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. श्रीलंका इन दिनों अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. ऐसे में संसदीय मतदान में विजयी रहने के बाद रानिल विक्रमसिंघे ने देश में एक से अधिक दल की सरकार बनाने का आह्वान किया है.
दिनेश गुनेवरदेना होंगे प्रधानमंत्री? पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि श्रीलंकाई संसद में सदन के नेता 73 साल के दिनेश गुनेवरदेना को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है. श्रीलंका के आर्थिक संकट के बीच देश छोड़कर भाग गए पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अप्रैल में ही गुनेवरदेना को होम मिनिस्टर बनाया था. गुनेवरदेना श्रीलंका की राजनीति के पुराने मजबूत स्तंभों में से एक हैं. वह देश के विदेश मंत्री और शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.
अधिकारियों ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की कोशिश एक सर्वदलीय सरकार बनाने की होगी. राष्ट्रपति बनने से पहले रानिल विक्रमसिंघे छह बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. श्रीलंका के सांसदों ने राष्ट्रपति पद के लिए उनका चुनाव इसलिए किया है, ताकि आर्थिक संकट से देश को उबारने के लिए आईएमएफ के साथ चल रही बेलआउट पैकेज डील की बातचीत में निरंतरता बनी रहे और इसमें किसी तरह का रोड़ा ना अटके.
रानिल इतने मतों से बने राष्ट्रपति श्रीलंका की 225 सदस्यों वाली संसद में रानिल विक्रमसिंघे के पक्ष में 134 वोट पड़े. वहीं उनके विरोधी दुल्लास अलहप्परुमा को 82, वामपंथी नेता अनुरा कुमार दिसनायके को मात्र 3 वोट मिले.

यूक्रेन के पड़ोसी पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा यूक्रेन के साथ यूरोपीय देशों की सेना में 2.6 मिलियन सैनिक हैं, जबकि अमेरिका के पास 1.3 मिलियन, चीन के पास 2 मिलियन और रूस के पास 1.1 मिलियन सैनिक हैं. यूरोप अगर गिनना जानता है तो उसे खुद पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूरोप वर्तमान में

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त नासिर उद्दीन ने इशारों-इशारों में कहा कि कोई भी चुनाव में धांधली कर भले ही जीत जाए, लेकिन इतिहास बताता है कि ऐसी जीत ज्यादा समय तक टिकती नहीं है. यह टिप्पणी उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के संदर्भ में की, जो लगातार चार बार चुनाव जीतने के बाद अगस्त 2024 में जनविरोध प्रदर्शनों के चलते सत्ता से बेदखल हो गई थीं.

मौजूदा ग्लोबल समीकरणों और बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनावों के चलते पाकिस्तान का सैन्य नेतृत्व अब ब्रिटेन के साथ संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे पाकिस्तान बीजिंग के साथ अपने संबंधों को और गहरा कर रहा है, उसके पारंपरिक संबंध, खासकर संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के साथ तनावपूर्ण होते दिख रहे हैं.

अमेरिका के न्यू जर्सी में एक फेडेक्स कार्गो विमान के इंजन में पक्षी टकराने से आग लग गई. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उड़ान के दौरान विमान के इंजन से निकलती आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. देखें...

जखारोवा ने कहा कि जेलेंस्की 'युद्ध को लंबा खींचने की सनक से ग्रस्त' हैं और मॉस्को के लक्ष्य अब भी 'यूक्रेन का विसैन्यीकरण (demilitarization) और रूस द्वारा कब्जा किए गए सभी क्षेत्रों का आधिकारिक अधिग्रहण' बने हुए हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि, 'वॉशिंगटन में जेलेंस्की के असभ्य और अशोभनीय व्यवहार ने यह साबित कर दिया कि वह वैश्विक समुदाय के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं, क्योंकि वह एक बड़ी जंग के गैर-जिम्मेदार उकसाने वाले हैं.'