श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने दायर की 3000 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, पेश किए डिजिटल और फॉरेंसिक साक्ष्य
AajTak
दिल्ली पुलिस ने आफताब पूनावाला की सर्च हिस्ट्री और अन्य फॉरेंसिक सबूतों के साथ करीब 3,000 से ज्यादा पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में पेश की है. मई 2022 में आफताब ने श्रद्धा की लाश के 32 टुकड़े कर उन्हें जंगल में फेंक दिया था. मामले का खुलासा तब हुआ जब श्रद्धा के दोस्त ने उसके पिता को बताया कि कई दिनों से श्रद्धा से संपर्क नहीं हुआ.
दिल्ली में मई 2022 में हुए चर्चित श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में पुलिस ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. इस सप्लीमेंट्री चार्जशीट में डिजिटल और फॉरेंसिक साक्ष्य भी शामिल किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट 3,000 से ज्यादा पन्नों की है. इसमें आफताब पूनावाला की सर्च हिस्ट्री शामिल है, जो घटनाक्रम से मेल खाती है.
दिल्ली पुलिस की इस सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जांच के दौरान एकत्र किए गए कई डिजिटल और फॉरेंसिक साक्ष्य शामिल हैं. डिजिटल साक्ष्य में आफताब पूनावाला की गूगल लोकेशन हिस्ट्री शामिल है. यह उन जगहों पर उसकी यात्रा से मेल खाती है, जहां उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद उसके अंगों को फेंका था.
यह भी पढ़ें- श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड: अब 8 घंटे एकांत कारावास से बाहर रहेगा आफताब पूनावाला, दिल्ली HC का तिहाड़ के अफसरों को आदेश
इसमें श्रद्धा वॉकर के फोन की गूगल लोकेशन भी शामिल है और यह भी दिखाया गया है कि कैसे फोन दो बार बॉम्बे पहुंचा और जब आफताब को पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो उसकी हिस्ट्री गायब हो गई. चार्जशीट में डिजिटल साक्ष्यों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट भी शामिल है, जिसमें आफताब पूनावाला द्वारा "फ्लेयर गन" के इस्तेमाल के बारे में सर्च हिस्ट्री भी शामिल है.
उसकी अन्य सर्च हिस्ट्री भी सामने आई घटनाओं से मेल खाती है. करीब 3000 पेज की दिल्ली पुलिस की यह चार्जशीट मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के समक्ष साकेत कोर्ट में दायर की गई है.
डेटिंग ऐप से मिले थे दोनों
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.