![शेयर बाजार में कल क्या होगा? ग्लोबल मार्केट फिसला... अमेरिका से आई ये बुरी खबर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/6617e9719c93e-stock-market-holiday-in-april-2024--there-are-10-stock-market-holidays-in-total--including-saturday-115601773-16x9.jpg)
शेयर बाजार में कल क्या होगा? ग्लोबल मार्केट फिसला... अमेरिका से आई ये बुरी खबर
AajTak
अमेरिका में एक फेड रिजर्व की ओर से एक आंकड़ा शेयर करने के बाद ग्लोबल मार्केट में तेज गिरावट देखी गई थी, जिसका असर कल भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में भी पड़ सकता है.
ईद के मौके पर आज स्टॉक मार्केट (Stock Market) की छुट्टी रही, लेकिन शुक्रवार को शेयर बाजार खुलेगा. इस बीच अमेरिका से ऐसी खबर आई है, जिसका असर कल भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि शुक्रवार को भारतीय बाजार में भारी उतार-चढ़ाव आ सकता है. वहीं बुधवार के कारोबार में अमेरिकी शेयर बाजार में तेज गिरावट (US Market Fall) देखने को मिली है.
अमेरिकी बाजार में गिरावट फेड रिजर्व द्वारा जारी किए गए आंकड़े के बाद आया है. अमेरिका में महंगाई दर अनुमानों से ऊपर रहा है, जिस कारण फेड रिजर्व रेट कटौती की उम्मीद कम हो गई है. अनुमान है कि फेड रेट में कटौती जून के बाद ही संभव होगा. ऐसे में बाजार के जानकारों का कहना है कि लगातार तीसरे महीने महंगाई दर (US Inflation) का दबाव दिखने से साफ है कि महंगाई नियंत्रण में नहीं है. ग्लोबल मार्केट ऐसा अनुमान लगा रहा है कि सितंबर तक ही रेट में कटौती हो सकती है.
अनुमान से ज्यादा रही अमेरिका की महंगाई सालाना आधार पर फरवरी में अमेरिका की महंगाई दर 3.2 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 3.5 प्रतिशत हो गया है. यह महंगाई दर अनुमानों से ज्यादा है. वहीं जनवरी में महंगाई दर 3.1 प्रतिशत और फरवरी में 3.2 प्रतिशत थी. ऐसे में फेडरल रिजर्व की दर में कटौती होने की उम्मीद बहुत कम हो चुकी है.
ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार बुधवार को Sensex और Nifty दोनों ऑल टाइम हाई पर बंद हुए, निफ्टी ने 22,768 अंक के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 22,775.70 की नई ऊंचाई को छुआ. निफ्टी 22753.80 अंक पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 0.47 फीसदी बढ़कर 75,038.15 पर बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी मिडकैप, निफ्टी बैंक, निफ्टी नेक्स्ट 50 और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज हरे निशान पर बंद हुए.
भारी उतार-चढ़ाव की उम्मीद गुरुवार यानी आज बाजार में छुट्टी रही, जिस बीच अमेरिका से महंगाई दर को लेकर खबर सामने आई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव हो सकता है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.