शेयर बाजार की बदली-बदली चाल... पहले धड़ाम फिर अचानक भरी उड़ान, इन 10 शेयरों ने दिखाया दम
AajTak
Sensex-Nifty At New All Time High: शेयर बाजार ने गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया था और अचानक उछलक नए शिखर पर जा पहुंचा. इस बीच JustDial Share और MTNL Share 17% तक उछल गया.
शेयर बाजार (Stock Market) की चाल गुरुवार को बदली-बदली नजर आई. मार्केट के दोनों इंडेक्स बुरी तरह टूटकर ओपन हुए. एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 173 अंक की गिरावट के साथ खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने करीब 60 अंक फिसलकर कारोबार शुरू किया. लेकिन घंटेभर के कारोबार में ही बाजार की चाल अचनक ऐसी बदली कि गिरावट तेजी में तब्दील हो गई. इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी फिर नए शिखर पर पहुंच गए.
200 अंक फिसला, फिर पकड़ी रफ्तार सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत खराब रही. BSE Sensex करीब 200 अंक फिसलकर 80,514.25 के स्तर पर ओपन हुआ था. इससे पिछले कारोबारी दिन ये इंडेक्स 80,716.55 पर क्लोज हुआ था. शुरुआत के बाद कुछ देर तक सेंसेक्स लाल निशान पर कारोबार करता रहा और 80,390.37 के निचले स्तर कर टूटा. लेकिन फिर अचानक से ये शुरुआती गिरावट तेजी में बदल गई और सुबह 11 बजे के लगभग BSE इंडेक्स लाल से हरे निशान पर कारोबार करने लगा. यही नहीं करीब 100 अंक से ज्यादा के उछाल के साथ सेंसेक्स ने 80,910.45 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया.
निफ्टी-50 भी ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा Sensex की तरह ही निफ्टी इंडेक्स (Nifty) ने भी देखते ही देखते पलटी मारी और गिरावट से हटकर तेजी के साथ कारोबार करते हुए अपने नए हाई लेवल पर पहुंच गया. NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 24,613 के स्तर से 62 अंक टूटकर 24,543.80 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और फिर 24,515 के लो-लेवल तक गया, फिर इसमें भी वापसी दिखी और ये एकदम से उछलकर 24,678.90 के स्तर तक जा पहुंचा. गौरातलह है कि ये आंकड़ा Nifty-50 का नया हाई लेवल है.
मार्केट खुलने पर 1081 शेयरों में गिरावट गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने पर लगभग 1453 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी, तो वहीं 1081 शेयर ऐसे थे, जो गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुए थे. वहीं 193 शेयरों में कोई भी बदलाव नहीं देखा गया था. निफ्टी पर LTIMindtree, Apollo Hospitals, Infosys, TCS और Wipro के शेयरों में तेजी, जबकि Asian Paints, Bajaj Auto, Eicher Motors, Hero MotoCorp और Cipla के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली थी.
इन शेयरों में तेजी ने दिया बाजार को सपोर्ट गिरावट के साथ खुलने के बाद जब बाजार में तेजी लौटी, तो इस दौरान पांच शेयर ऐसे रहे जो ताबड़तोड़ तेजी के साथ सबसे ज्यादा भागे. इनमें टॉप पर एमटीएनएल शेयर और जस्टडायल का शेयर रहा, खबर लिखे जाने तक जहां JustDial Share 17.13% की तेजी के साथ 1212.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था, तो वहीं MTNL Share 16.76% की उछाल के साथ 61.89 रुपये पर पहुंचकर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा QuikHeal Share 12.50% की बढ़त के साथ 611.70 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं OAL Share 11% की तेजी लेकर 487.15 रुपये पर था.
IDBI से लेकर Patanjali तक में तेजी मिडकैप और लार्जकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों में IDBI Share 6.34% उछलकर 93.49 रुपये पर, Emami India 3.87% चढ़कर 803.05 रुपये पर, IOB Share 3.64% की तेजी के साथ 69.70 पर, Gillette Share 3.13% की छलांग लगाते हुए 7,970.60 रुपये पर, योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी Patanjali Share 2% की तेजी लेकर 1586 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके साथ ही टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस का शेयर TCS Share 2.43% चढ़कर 4,276.75 रुपये पर और हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड का स्टॉक HUL Share 2% की तेजी में कारोबार कर रहा था.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...