शेयर बाजार की धांसू शुरुआत... सेंसेक्स 300 अंक उछला, Reliance-Jio के शेयरों में जोरदार तेजी
AajTak
Stock Market Open: शेयर बाजार की बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेज शुरुआत हुई और सेंसेक्स 200 अंक उछलकर खुला और कुछ ही मिनटों में ये 300 अंक की तेजी लेते हुए 74059 के स्तर तक पहुंच गया.
शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार दूसरे दिन जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है. मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी ने हरे निशान पर शुरुआत की. BSE Sensex 200.90 अंक या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 73,849.52 पर ओपन हनआ, तो वहीं NSE Nifty ने 64.10 अंक या 0.29 फीसदी की तेजी से साथ 22,400.50 के लेवल पर कारोबार शुरू किया. इस बीच चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस और जियो फाइनेंशियल के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.
स्टॉक मार्केट की शुरुआत में लगभग 1758 शेयरों ने तेजी के साथ शुपुआत की, तो वहीं 425 शेयरों ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया. रिलायंस के शेयरों के साथ ही भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स और विप्रो भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, आयशर मोटर्स, एमएंडएम लाल निशान पर ओपन हुए.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.