शिव की नगरी में इंटेलिजेंट बिल्डिंग 'रुद्राक्ष' बनकर तैयार, मिलेंगी ये खास सुविधाएं
Zee News
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वारणसी में भारत-जापान मैत्री की मिसाल साबित होने जा रहा हाईटेक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है.
विशांत श्रीवास्तव/वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वारणसी में भारत-जापान मैत्री की मिसाल साबित होने जा रहा हाईटेक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है. अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर को इंटेलिजेंट बिल्डिंग भी कहा जा सकता है. रुद्राक्ष में आग लगने पर तत्काल अत्याधुनिक तकनीक के फायर फाइटर खुद ही आग को नियंत्रित कर लेंगे. कन्वेंशन सेंटर में बने कम्पार्टमेंट व वॉटर कर्टेन आग से सुरक्षा प्रदान करेंगे. संगीत और कला प्रेमियों को मिलेगी सुविधा 186 करोड़ की लागत से 1,200 लोगों की क्षमता वाले रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन ज़ल्द होने वाला है. रुद्राक्ष की डिजाइन जापान की कंपनी ओरिएण्टल कंसल्टेंट ग्लोबल ने किया है और निर्माण का काम भी जापान की ही फुजिता कॉपोरेशन नाम की कंपनी ने किया है. इसका फायदा यह होगी कि यहां बड़े म्यूजिक कंसर्न, कांफ्रेंस, नाटक हो सकेंगे साथ ही प्रदर्शनियां भी लगेंगी.More Related News