शाहरुख के इस डायलॉग को समीर वानखेड़े ने बताया 'सड़क-छाप', एक्टर का नाम तक नहीं लेना चाहते
AajTak
एक नए इंटरव्यू में समीर, शाहरुख पर सवालों से बचते नजर आए. जब उनसे 'जवान' फिल्म में शाहरुख के डायलॉग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसे 'सड़क-छाप' और 'थर्ड-रेट' डायलॉग बताया. समीर का नाम 2021 में तब हाईलाइट हुआ जब उनकी सर्च टीम ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अरेस्ट किया था.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का नाम 2021 में तब हाईलाइट हुआ जब उनकी सर्च टीम ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अरेस्ट किया था. पूरे मामले के दौरान समीर का नाम और उनके बयान लगातार खबरों में बने हुए थे. अब एक नए इंटरव्यू में समीर, शाहरुख पर सवालों से बचते नजर आए. जब उनसे 'जवान' फिल्म में शाहरुख के डायलॉग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसे 'सड़क-छाप' और 'थर्ड-रेट' डायलॉग बताया.
शाहरुख के डायलॉग को समीर ने बताया 'थर्ड-रेट' पिछले साल आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' से शाहरुख का एक डायलॉग बहुत चर्चा में था- 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर.' सोशल मीडिया पर जनता ने इस डायलॉग को, समीर के लिए इनडायरेक्ट-हिंट बताना शुरू कर दिया था. गौरव ठाकुर शो में पहुंचे समीर से जब इंटरव्यू के दौरान इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'देखिए मैं किसी का नाम लेकर किसी को मशहूर नहीं करना चाहता. जो चैट लीक वगैरह हैं वो माननीय उच्च न्यायालय के सामने हैं तो उसपर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा मैं.'
समीर ने आगे कहा, 'और ये जो डायलॉग आपने कहा है... मैं फिल्में ज्यादा नहीं देखता हूं मूवीज, तो ये जो शब्द हैं... बाप-बेटा ये बहुत चीप और थर्ड-रेट शब्द लगते हैं मुझे. हमारी भारतीय संस्कृति में ऐसे शब्द नहीं इस्तेमाल करते. ये रोड-साइड डायलॉग्स हैं और मैं खुद से ये उम्मीद नहीं करता कि इस लेवल पर जाकर मैं इन रोड-साइड डायलॉग्स का जवाब दूं.'
समीर पर दर्ज हुआ था भ्रष्टाचार का केस 2023 में सीबीआई ने समीर वानखेड़े समेत 5 लोगों पर, कॉर्डेलिया क्रूज पर ड्रग रेड के मामले में भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था. शाहरुख के बेटे आर्यन को क्रूज पर रेड में ही अरेस्ट किया गया था. पांचों पर आरोप था कि वे ड्रग्स केस में अरेस्ट किए गए आरोपियों में से एकपर केस ना दर्ज करके, उसके परिवार से 25 करोड़ फिरौती वसूलना चाहते थे और उनसे 50 लाख रिश्वत भी ले चुके थे. समीर ने इंटरव्यू में अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया और कहा कि कुछ NCB ऑफिसर्स ने उनके खिलाफ साजिश की है.
शाहरुख की बात करें तो वो अब अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का शूट जनवरी 2025 में शुरू होगा.
13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को संध्या थियेटर के बाहर हुई भगदड़ में मृत महिला मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि कुछ देर बाद वो रिहा भी हो गए थे. माना जा रहा था कि इससे फिल्म की कमाई में गिरावट आएगी, लेकिन आंकड़े इसके उलट ही आए. अल्लू की गिरफ्तारी और रिहाई के बाद आए नए आंकड़ों के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस इंसीडेंट का फिल्म को और फायदा मिला है. फिल्म की पकड़ ढीली नहीं बल्कि और मजबूत हुई है.