सलमान खान के साथ 'देश की सबसे प्राउड' फिल्म लेकर आएंगे एटली, बोले 'कास्टिंग से सरप्राइज कर दूंगा'
AajTak
शाहरुख के बाद अब एटली 'दबंग' स्टार सलमान को एक धमाकेदार एक्शन फिल्म में लेकर आ रहे हैं. हालांकि अभी तक इस प्रोजेक्ट का कन्फर्मेशन सामने नहीं आया था. अब एटली ने सलमान के साथ अपना प्रोजेक्ट कन्फर्म कर दिया है और इसके बारे में एक्साइटिंग डिटेल्स भी शेयर की हैं.
सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर 'जवान' बनाने वाले डायरेक्टर एटली पिछले साल से ही खूब चर्चा में हैं. अब बतौर प्रोड्यूसर वो 'बेबी जॉन' लेकर आ रहे हैं, जिसमें वरुण धवन पहली बार मास एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. 'बेबी जॉन' का ट्रेलर और वरुण का धमाकेदार अंदाज ट्रेलर में बहुत पसंद किया गया था. आजकल एटली अपनी नई फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. लेकिन उनका एक और नया प्रोजेक्ट खूब चर्चा में है.
रिपोर्ट्स में सामने आया था कि शाहरुख के बाद अब एटली 'दबंग' स्टार सलमान को एक धमाकेदार एक्शन फिल्म में लेकर आ रहे हैं. हालांकि अभी तक इस प्रोजेक्ट का कन्फर्मेशन सामने नहीं आया था. अब एटली ने सलमान के साथ अपना प्रोजेक्ट कन्फर्म कर दिया है और इसके बारे में एक्साइटिंग डिटेल्स भी शेयर की हैं.
एटली ने कन्फर्म की सलमान के साथ फिल्म बतौर डायरेक्टर एटली की छठी फिल्म को फिलहाल 'A6' कहा जा रहा है. पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एटली ने कहा, 'A 6 एक ऐसी फिल्म है जिसमें बहुत टाइम और एनर्जी लगती है. हमने स्क्रिप्ट ऑलमोस्ट पूरी कर ली है और प्रेप के स्टेज पर हैं. इश्वर के आशीर्वाद से जल्द ही एक धमाकेदार अनाउंसमेंट होगी.'
जब एटली से पूछा गया कि क्या उनकी इस फिल्म में सलमान खान लीड एक्टर हैं, तो उन्होंने कहा, 'यकीनन मैं इसकी कास्टिंग से सभी को सरप्राइज करने वाला हूं. आप जो सोच रहे हैं, हां वो सच है. लेकिन आप बहुत ज्यादा सरप्राइज होने वाले हैं. मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कह रहा, लेकिन ये हमारे देश की सबसे प्राउड फिल्म होने वाली है. हमें बहुत सारा आशीर्वाद चाहिए, हमारे लिए प्रार्थना करें. कास्टिंग खत्म होने को है और ये कुछ हफ्तों में हो जाएगा. हम बहुत जल्दी आपतक ये बेस्ट अनाउंसमेंट लेकर आएंगे.'
कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में सामने आया था कि 'A6' एक डबल हीरो फिल्म होने वाली है और इसके लिए एटली ने कमल हासन को अप्रोच किया है. इस फिल्म के लिए सलमान के साथ रजनीकांत का नाम भी सामने आ चुका है.
सलमान खान के लिए बहुत एक्साइटेड हैं वरुण धवन इंटरव्यू में एटली के साथ मौजूद 'बेबी जॉन' एक्टर वरुण धवन ने भी सलमान के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वो एटली से 'A 6' के बारे में कुछ डिटेल्स जान चुके हैं और ये फिल्म बहुत अनोखा एक्सपीरियंस डिलीवर करने वाली है.
13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को संध्या थियेटर के बाहर हुई भगदड़ में मृत महिला मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि कुछ देर बाद वो रिहा भी हो गए थे. माना जा रहा था कि इससे फिल्म की कमाई में गिरावट आएगी, लेकिन आंकड़े इसके उलट ही आए. अल्लू की गिरफ्तारी और रिहाई के बाद आए नए आंकड़ों के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस इंसीडेंट का फिल्म को और फायदा मिला है. फिल्म की पकड़ ढीली नहीं बल्कि और मजबूत हुई है.