160 पान खाकर रवि किशन 'लापता लेडीज' में बने पुलिस वाले, कास्टिंग काउच पर खोला राज
AajTak
रवि किशन ने बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा में भी काम किया है. भोजपुरी सिनेमा में एक्ट्रेसेज के साथ होने वाले व्यवहार की कहानियां अक्सर सुनने को मिलती हैं. लेकिन बॉलीवुड में रवि किशन काफी कुछ देख चुके हैं. एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड में क्या सही में उनके साथ कास्टिंग काउच हुआ था.
फिल्म 'लापता लेडीज' में पुलिस अफसर श्याम मनोहर का किरदार निभाने के लिए रवि किशन को बहुत सराहना मिली. इस बीच रवि किशन ने बताया कि कैसे फिल्म में डायरेक्टर किरण राव ने उन्हें लिया. कैसे उन्होंने अपने किरदार को एक नई दिशा दी. साथ ही एक्टर ने अपनी जवानी के दिनों में बॉलीवुड में सही कास्टिंग काउच एक्सपीरिएंस का भी खुलासा किया.
रवि किशन के साथ हुआ कास्टिंग काउच?
रवि किशन ने बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा में भी काम किया है. भोजपुरी सिनेमा में एक्ट्रेसेज के साथ होने वाले व्यवहार की कहानियां अक्सर सुनने को मिलती हैं. लेकिन बॉलीवुड में रवि किशन काफी कुछ देख चुके हैं. एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड में क्या सही में उनके साथ कास्टिंग काउच हुआ था.
इसपर रवि किशन ने कहा, 'देखो जिंदगी में न हर प्रोफेशन में, हर इंडस्ट्री में, ऐसी घटनाओं से आप जब छरहरे होते हैं, आप सुंदर होते हैं, यंग होते हैं, फिट होते हैं, आप अपने यौवन में होते हैं, जवानी में जिसको कहते हैं और आपके पास पैसे नहीं होते, आपके पास स्ट्रगल है, आपके पास कुछ नहीं रहता, तो इस तरह की कोशिशें आप पर अक्सर होती हैं. जब आप सहज होते हैं तो लोग थोड़ा संकोच करते हैं. फिर जिसको जो मन होता है आपके ऊपर एक पत्ता फेंककर तो देख लेता है कि लगा तो ठीक है. तो ऐसे हमारे ऊपर बहुत सारे अटैक जीवन में हुए.
आमिर की तारीफ में बोले रवि किशन
आगे एक्टर से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में जात-पात या धर्म देखकर काम होता है? रवि किशन ने कहा, 'नहीं, नहीं, कभी नहीं. आमिर खान ने प्रोड्यूस की लापता लेडीज.' आमिर खान 'लापता लेडीज' में काम करने वाले थे. इसे लेकर रवि किशन ने बताया, 'हां, उन्होंने वर्दी बनाई थी पुलिस की. किरण राव जी ने मना कर दिया. कहा कि नहीं, हमको रवि किशन चाहिए. और आमिर खान ने इस बात को... इतना बड़ा दिल है उनका कि उसको एक्सेप्ट किया उन्होंने. हम लोगों ने साथ में देखी फिल्म, भोपाल में हम लोग साथ थे. तो उन्होंने कहा कि मैं शायद आपके जैसा नहीं कर सकता. आपने बहुत बढ़िया काम किया है. और इसीलिए शायद वो आमिर खान हैं, इसीलिए इतना बड़ा दिल है. बड़ा कलेजा चाहिए किसी और एक्टर की तारीफ करने का, अपने पैसे लगाने का और उसको लेने का. और उनका फेवरेट रोल था ये, मनोहर, जो पुलिस ऑफिसर है. तो ये मेरे लिये सीख की बात है. '
13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को संध्या थियेटर के बाहर हुई भगदड़ में मृत महिला मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि कुछ देर बाद वो रिहा भी हो गए थे. माना जा रहा था कि इससे फिल्म की कमाई में गिरावट आएगी, लेकिन आंकड़े इसके उलट ही आए. अल्लू की गिरफ्तारी और रिहाई के बाद आए नए आंकड़ों के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस इंसीडेंट का फिल्म को और फायदा मिला है. फिल्म की पकड़ ढीली नहीं बल्कि और मजबूत हुई है.