शारजाह टू नेपाल, पोखरा टू इंडिया... पाकिस्तान से ऐसे भारत पहुंची थी सीमा, लेकिन इस एक गलती से पकड़ी गई
AajTak
Pakistan To India: सीमा-सचिन लव स्टोरी इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई है. कैसे एक महिला सरहद लांघकर अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत पहुंची. उसने इसके लिए कौन सा रूट लिया, किसने उसकी मदद की और वो कौन सी गलती थी जिससे वो पकड़ी गई. चलिए जानते हैं सीमा-सचिन लव स्टोरी को विस्तार से...
कहानी की शुरुआत होती है पाकिस्तान के कराची से. यहां की रहने वाली सीमा हैदर संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह पहुंची. फिर 10 मार्च 2023 को शारजाह से टूरिस्ट वीजा पर नेपाल पहुंची. यहीं पर उसकी पहली बार भारतीय युवक सचिन से मुलाकात हुई. सचिन भी प्रयागराज से नेपाल पहुंचा था, वो भी सिर्फ सीमा से मिलने के लिए. दोनों सात से आठ दिन यहां एक साथ रहे.
दरअसल, दोनों की दोस्ती 2020 में ऑनलाइन PUBG गेम के जरिए हुई थी. दोस्ती प्यार में बदली और दोनों लव बर्ड्स मिलने के लिए आतुर हो उठे. 10 मार्च 2023 में फाइनली मिले. साथ में समय बिताया. एक दूसरे को अच्छे से समझा. फिर जल्द ही दोबारा मिलने का वादा करके दोनों अपने-अपने देश लौट गए.
सीमा, सचिन के साथ शादी करके भारत में ही रहना चाहती थी. सचिन भी चाहता था कि वह सीमा के साथ ही पूरी जिंदगी बिताए. फिर सीमा ने एक ट्रैवल एजेंट से मदद ली. उसी ने उसे बताया कि वो कैसे भारत जा सकती है. फिर ठीक दो महीने बाद यानि 11 मई को सीमा एक बार फिर टूरिस्ट वीजा पर नेपाल पहुंची.
28 घंटे का सफर तय कर पोखरा से भारत पहुंची
लेकिन इस बार उसके चार बच्चे भी साथ में थे. काठमांडू से पोखरा वो एक प्राइवेट गाड़ी के जरिए पहुंची. फिर उसने पोखरा से दिल्ली चलने वाली एक प्राइवेट बस बुक की. कुल 28 घंटे का सफर करके फिर वो यमुना एक्सप्रेस-वे के फुलेरा कट के पास उतर गई. सफर के दौरान वह सचिन को पूरा अपडेट देती रही.
फिर जब वह फुलेरा कट के पास उतरी तो सचिन पहले से ही वहां मौजूद था. फिर वो उन्हें लेकर ग्रेटर नोएडा के रबूपूरा इलाके में पहुंचा. यहां उसने दोस्त की मदद से एक किराए का मकान लिया. मकान का किराया ढाई हजार रुपये प्रति महीना था.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.