
शारजाह टू नेपाल, पोखरा टू इंडिया... पाकिस्तान से ऐसे भारत पहुंची थी सीमा, लेकिन इस एक गलती से पकड़ी गई
AajTak
Pakistan To India: सीमा-सचिन लव स्टोरी इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई है. कैसे एक महिला सरहद लांघकर अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत पहुंची. उसने इसके लिए कौन सा रूट लिया, किसने उसकी मदद की और वो कौन सी गलती थी जिससे वो पकड़ी गई. चलिए जानते हैं सीमा-सचिन लव स्टोरी को विस्तार से...
कहानी की शुरुआत होती है पाकिस्तान के कराची से. यहां की रहने वाली सीमा हैदर संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह पहुंची. फिर 10 मार्च 2023 को शारजाह से टूरिस्ट वीजा पर नेपाल पहुंची. यहीं पर उसकी पहली बार भारतीय युवक सचिन से मुलाकात हुई. सचिन भी प्रयागराज से नेपाल पहुंचा था, वो भी सिर्फ सीमा से मिलने के लिए. दोनों सात से आठ दिन यहां एक साथ रहे.
दरअसल, दोनों की दोस्ती 2020 में ऑनलाइन PUBG गेम के जरिए हुई थी. दोस्ती प्यार में बदली और दोनों लव बर्ड्स मिलने के लिए आतुर हो उठे. 10 मार्च 2023 में फाइनली मिले. साथ में समय बिताया. एक दूसरे को अच्छे से समझा. फिर जल्द ही दोबारा मिलने का वादा करके दोनों अपने-अपने देश लौट गए.
सीमा, सचिन के साथ शादी करके भारत में ही रहना चाहती थी. सचिन भी चाहता था कि वह सीमा के साथ ही पूरी जिंदगी बिताए. फिर सीमा ने एक ट्रैवल एजेंट से मदद ली. उसी ने उसे बताया कि वो कैसे भारत जा सकती है. फिर ठीक दो महीने बाद यानि 11 मई को सीमा एक बार फिर टूरिस्ट वीजा पर नेपाल पहुंची.
28 घंटे का सफर तय कर पोखरा से भारत पहुंची
लेकिन इस बार उसके चार बच्चे भी साथ में थे. काठमांडू से पोखरा वो एक प्राइवेट गाड़ी के जरिए पहुंची. फिर उसने पोखरा से दिल्ली चलने वाली एक प्राइवेट बस बुक की. कुल 28 घंटे का सफर करके फिर वो यमुना एक्सप्रेस-वे के फुलेरा कट के पास उतर गई. सफर के दौरान वह सचिन को पूरा अपडेट देती रही.
फिर जब वह फुलेरा कट के पास उतरी तो सचिन पहले से ही वहां मौजूद था. फिर वो उन्हें लेकर ग्रेटर नोएडा के रबूपूरा इलाके में पहुंचा. यहां उसने दोस्त की मदद से एक किराए का मकान लिया. मकान का किराया ढाई हजार रुपये प्रति महीना था.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.