शानदार कार्टूनिस्ट भी हैं दिल्ली के सहायक पुलिस आयुक्त, G-20 में आ रहीं हस्तियों के बनाए कार्टून
AajTak
दिल्ली पुलिस के पुलिस अधिकारी राजेंद्र सिंह कलकल शानदार कार्टूनिस्ट भी हैं. वे सहायक आयुक्त के पद पर हैं. उन्हें विभिन्न विषयों पर कार्टून बनाने का बेहद शौक है. इस बार दिल्ली में जी-20 के आयोजन के चलते दुनियाभर की मशहूर हस्तियों के कार्टून बनाए हैं.
दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने दुनियाभर के कई मशहूर नेताओं के कार्टून बनाए हैं. इन कार्टून्स को देखें तो ऐसा लगेगा कि किसी प्रोफेशनल शख्स ने बनाए हों. बता दें कि दिल्ली पुलिस के इन ऑफिसर को कार्टून बनाने का शौक है. वे इससे पहले भी कई मुद्दों पर कार्टून बना चुके हैं.
राजेंद्र सिंह कलकल सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) हैं. उनका कहना है कि मैं दिल्ली पुलिस में एसीपी हूं. फुरसत में प्रमुख व्यक्तियों के कैरीकेचर बनाना मेरा शौक है. इस बार मैंने G20 नेताओं और आमंत्रितों के कैरीकेचर बनाए हैं. इनका इस्तेमाल 9/10 सितंबर को शोभा बढ़ाने के लिए किया जा सकता है.
यहां देखें कार्टून
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.