
'शर्म आनी चाहिए आपको, खुद की पार्टी क्यों नहीं बना लेते', पाक आर्मी पर बरसे इमरान खान
AajTak
इमरान खान ने शनिवार को देश की जनता को संबोधित किया. उन्होंने सेना को राजनीति में आने के लिए अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने की सलाह देते हुए कहा कि आप राजनीति में कूद गए हैं. आप अपनी खुद की पार्टी क्यों नहीं बना लेते हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी रिहाई के बाद शनिवार को देश को संबोधित किया. उन्होंने आर्मी को राजनीति में आने के लिए अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने की सलाह दी. इमरान ने कहा कि सैन्य प्रतिष्ठान उनकी पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को कुचलने पर आमादा है. उन्होंने सैन्य नेतृत्व से "पीटीआई-विरोधी" नीति की समीक्षा करने का आग्रह करते हुए कहा कि सेना द्वारा उठाए गए कदमों की वजह से पहले ही देश आपदा के कगार पर आ गया है.
शुक्रवार को जमानत मिलने के बावजूद, इमरान खान फिर से गिरफ्तारी के डर बचने के लिए घंटों तक इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में मौजूद रहे और रविवार तड़के अपने घर लाहौर पहुंचे. हाईकोर्ट द्वारा सभी मामलों में जमानत दिए के बाद उन्होंने कहा कि 'अपहरण के लिए आयातित सरकार' उन पर हमला करना चाहती है.
इमरान खान ने इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने खान को 'दोगुला कहा था. पीटीआई प्रमुख ने कहा, 'मेरी बात सुनिए मिस्टर डीजी आईएसपीआर..आप पैदा भी नहीं हुए थे. जब मैं दुनिया में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था और इसके लिए नाम कमा रहा था. इज्जत दिलाई अपने मुल्क को दुनिया में. मुझे पाखंडी और सेना विरोधी कहने के लिए आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए.'
उन्होंने कहा कि सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर ने (राजनेता के बारे में) कभी ऐसी बातें कभी नहीं कही. उन्होंने कहा, 'आप राजनीति में कूद गए हैं. आप अपनी खुद की पार्टी क्यों नहीं बनाते हैं. आपको इस तरह के ओछे आरोप लगाने का अधिकार किसने दिया है? इस तरह का बयान देने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए. किसी और ने सेना को उस हद तक नुकसान नहीं पहुंचाया जितना आपने पहुंचाया. सेना के लिए जितना काम मैंने किया वह किसी ने नहीं किया और वह आप हमें कुचल देंगे. जब मैं प्रधानमंत्री था तब पाकिस्तानी सेना की छवि अच्छी थी या अभी?'
उन्होंने कहा, 'लोगों ने तब सेना को पसंद किया. जब एक सेना प्रमुख (पूर्व जनरल कमर जावेद बाजवा) ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा और पाकिस्तान के सबसे कुख्यात और भ्रष्ट अपराधियों को सत्ता दी, तो जनता ने सेना की आलोचना करना शुरू कर दिया और यह मेरी वजह से नहीं बल्कि सेना वजह से हुआ.सेना प्रमुख की हरकतों से सेना को निशाना बनाया जा रहा है और उसकी आलोचना की जा रही है.' खान ने आगे कहा कि वह दुनिया भर में सबसे ज्यादा दान पाने वाले राजनेता हैं क्योंकि लोग उन पर भरोसा करते हैं.
उन्होंने आगे कहा, 'आप कह रहे हैं कि इमरान खान झूठ बोल रहे हैं। मुझे सबसे ज्यादा दान दिया गया है क्योंकि वे मुझ पर भरोसा करते हैं और मुझे एक ईमानदार व्यक्ति मानते हैं. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने भी मुझे ईमानदार (सादिक और अमीन) घोषित किया है.'

यूक्रेन के पड़ोसी पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा यूक्रेन के साथ यूरोपीय देशों की सेना में 2.6 मिलियन सैनिक हैं, जबकि अमेरिका के पास 1.3 मिलियन, चीन के पास 2 मिलियन और रूस के पास 1.1 मिलियन सैनिक हैं. यूरोप अगर गिनना जानता है तो उसे खुद पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूरोप वर्तमान में

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त नासिर उद्दीन ने इशारों-इशारों में कहा कि कोई भी चुनाव में धांधली कर भले ही जीत जाए, लेकिन इतिहास बताता है कि ऐसी जीत ज्यादा समय तक टिकती नहीं है. यह टिप्पणी उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के संदर्भ में की, जो लगातार चार बार चुनाव जीतने के बाद अगस्त 2024 में जनविरोध प्रदर्शनों के चलते सत्ता से बेदखल हो गई थीं.

मौजूदा ग्लोबल समीकरणों और बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनावों के चलते पाकिस्तान का सैन्य नेतृत्व अब ब्रिटेन के साथ संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे पाकिस्तान बीजिंग के साथ अपने संबंधों को और गहरा कर रहा है, उसके पारंपरिक संबंध, खासकर संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के साथ तनावपूर्ण होते दिख रहे हैं.

अमेरिका के न्यू जर्सी में एक फेडेक्स कार्गो विमान के इंजन में पक्षी टकराने से आग लग गई. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उड़ान के दौरान विमान के इंजन से निकलती आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. देखें...

जखारोवा ने कहा कि जेलेंस्की 'युद्ध को लंबा खींचने की सनक से ग्रस्त' हैं और मॉस्को के लक्ष्य अब भी 'यूक्रेन का विसैन्यीकरण (demilitarization) और रूस द्वारा कब्जा किए गए सभी क्षेत्रों का आधिकारिक अधिग्रहण' बने हुए हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि, 'वॉशिंगटन में जेलेंस्की के असभ्य और अशोभनीय व्यवहार ने यह साबित कर दिया कि वह वैश्विक समुदाय के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं, क्योंकि वह एक बड़ी जंग के गैर-जिम्मेदार उकसाने वाले हैं.'