शरारत है या साजिश? कौन है विदेशी IP एड्रेस से दिल्ली-NCR के स्कूलों में खौफ फैलाने वाला
AajTak
दिल्ली-NCR में बुधवार सुबह से हड़कंप मचा हुआ है. राजधानी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गुरुग्राम के करीब 80 स्कूलों में धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. ईमेल में स्कूल के अंदर बम रखा होने की बात कही गई है.
दिल्ली-NCR में बुधवार सुबह से हड़कंप मचा हुआ है. राजधानी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गुरुग्राम के करीब 80 स्कूलों में धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. ईमेल में स्कूल के अंदर बम रखा होने की बात कही गई है.
ईमेल मिलने के बाद से ही पुलिस ने सभी स्कूलों में जाकर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया है. बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है, आखिर यह ईमेल आखिर किया किसने है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस यह मानकर चल रही है कि ये मेल देश के बाहर से किया गया है.
जिन स्कूलों कों मेल किया गया है, उसमें द्वारका का DPS, मयूर विहार का मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल के अलावा नोएडा का डीपीएस जैसा हाई प्रोफाइल स्कूल भी शामिल है. इस घटना के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात कर एक डिटेल रिपोर्ट मांगी है. मामले पर गृह मंत्रालय भी नजर बनाए हुए है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.