शरद पवार के दावे पर फडणवीस ने उठाए सवाल, कहा- उनके मुंह से गलत बातें कहलवाई गईं
Zee News
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देशमुख पर शरद पवार के दावे झूठे हैं. महाराष्ट्र मुद्दे पर फडणवीस ने कहा कि इस मामले में वह गृह सचिव को दस्तावेज सौपेंगे.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मनसुख हिरेन की मौत और 100 करोड़ की उगाही के मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शरद पवार (Sharad Pawar) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फडणवीस ने कहा कि एनसीपी ने शरद पवार से गलत बातें कहलवाईं. उन्हें गलत जानकारी दी गई. फडणवीस ने कहा कि अनिल देशमुख 15 से 27 फरवरी तक आइसोलेट नहीं थे और इस बीच वह कई अधिकारियों से मिले. साथ ही उन्होंने कहा कि 100 करोड़ की वसूली के आरोप गंभीर हैं. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देशमुख पर शरद पवार के दावे झूठे हैं. महाराष्ट्र मुद्दे पर फडणवीस ने कहा कि इस मामले में वह गृह सचिव को दस्तावेज सौपेंगे.इसके साथ उन्होंने ट्रांसफर पोस्टिंग पर भी सवाल उठाए. फडणवीस ने कहा कि अनिल देशमुख 15 को नागपुर से मुंबई आए थे. देशमुख की मूवमेंट पर पुलिस के पास सबूत भी हैं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?