शक्तिकांत दास ने ये क्या कह दिया? ब्याज दर में कटौती को लेकर आया बयान
AajTak
आरबीआई ने पिछले 18 महीनों से ब्याज दरों में कोई कमी या बढ़ोतरी नहीं की है और फूड प्राइस की चिंताओं के चलते RBI गवर्नर जल्दबाजी में कटौती के पक्ष में नहीं हैं.
अगस्त में महंगाई दर के 5 साल के दूसरे न्यूनतम स्तर पर रहने के बावजूद अगले महीने होने वाली RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में रेपो रेट में कमी का भरोसा नहीं है. गुरुवार को सिंगापुर में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने संकेत दिया था कि ब्याज दरों में कटौती के लिए अभी जल्दबाजी नहीं की जाएगी.
आरबीआई गवर्नर ने महंगाई दर में जुलाई अगस्त में आई नरमी के बावजूद कहा है कि हमें अभी भी सतर्क रहना होगा. दरअसल, ब्याज दरों में कटौती के रास्ते की सबसे बड़ी विलेन खाद्य मंहगाई दर बनी हुई है जो जुलाई के 5.42 फीसदी से बढ़कर अगस्त में 5.66 फीसदी हो गई है. इसकी वजह बीते महीने सब्जियों की महंगाई में तेजी रही.
खुदरा महंगाई दर काबू में
इसके अलावा, शहरी और ग्रामीण महंगाई दर भी पिछले महीने बढ़ी है. आंकड़ों के मुताबिक शहरी महंगाई मासिक आधार पर 2.98 फीसदी से बढ़कर 3.14 फीसदी हो गई, जबकि ग्रामीण महंगाई 4.10 परसेंट से बढ़कर 4.16 फीसदी पर पहुंच गई. अगस्त 2023 में खाद्य महंगाई 9.94 फीसदी थी जो अब घटकर 5.66 फीसदी रह गई है.
महंगाई के बास्केट में करीब 50 परसेंट योगदान खाने-पीने के सामान का होता है. फूड महंगाई का सीधा असर ब्याज दरों पर पड़ता है, क्योंकि खाद्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से आम आदमी की खर्च करने की क्षमता पर असर पड़ता है. आरबीआई की नजर इन पर रहती है और अगर खाद्य महंगाई दर में तेजी बनी रहती है तो ब्याज दरों को घटाने की संभावना कम हो जाती है.
18 महीनों से रेपो रेट में बदलाव नहीं
मार्क जकरबर्ग एक बार फिर विवादों में हैं. उन्होंने हाल में एक पॉडकास्ट में भारत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. यहां तक संसदीय समिति Meta को समन भी करने वाली है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मंगलवार को मेटा को टैग करते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने मार्क के बयान पर निराशा जाहिर की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आए साधु-संत और नागा बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आस्था और अध्यात्म के इस महापर्व में जहां लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं, वहीं यूट्यूबर्स की भी अच्छी-खासी मौजूदगी दिख रही है.लेकिन ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां महाकुंभ में नागा बाबाओं से बातचीत के दौरान कई यूट्यूबर्स अपनी हरकतों से साधु-संतों को नाराज कर रहे हैं.
प्रयागराज में महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी है. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के संत स्नान के लिए निकले. इसके बाद एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे. मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चलेगा. संगम पर डुबकी के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. देखें लाइव अपडेट्स.
UGC NET Exam Postponed: स्थगित हुई UGC NET परीक्षा, कल होने वाला था एग्जाम, जल्द घोषित होगी नई तारीख
15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. हालांकि, 16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा पहले की निर्धारित तिथि के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व माना जाता है. पौष मास में इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है और मकर राशि में प्रवेश करता है. इस साल मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. मकर संक्रांति से ही ऋतु परिवर्तन भी होने लगता है. इस दिन स्नान और दान-पुण्य जैसे कार्यों का विशेष महत्व माना गया है.