व्हीलचेयर पर सवार शख्स ने की बंजी जंपिंग, लोग बोले- व्यूज के लिए इतना जोखिम क्यों?
AajTak
व्हीलचेयर पर बैठे व्यक्ति को देखकर अक्सर लोग यह मान लेते हैं कि वह सामान्य व्यक्ति की तरह कुछ खास नहीं कर सकता, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस धारणा को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. इस वीडियो में आभय डोगरा, जो व्हीलचेयर पर हैं, ने ऋषिकेश में 117 मीटर ऊंचा बंजी जंप कर लोगों को चौंका दिया.
व्हीलचेयर पर बैठे व्यक्ति को देखकर अक्सर लोग यह मान लेते हैं कि वह सामान्य व्यक्ति की तरह कुछ खास नहीं कर सकता, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस धारणा को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. इस वीडियो में आभय डोगरा, जो व्हीलचेयर पर हैं, ने ऋषिकेश में 117 मीटर ऊंचा बंजी जंप कर लोगों को चौंका दिया.
शारीरिक चुनौती को दिया मात आभय ने न केवल भारत की सबसे ऊंची बंजी जंप को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, बल्कि उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि शारीरिक अक्षमता उनके हौसले के आगे कोई मायने नहीं रखती. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम ने उनकी सुरक्षा के लिए विशेष तैयारी की थी. जब उन्होंने ऊंचाई से छलांग लगाई, तो उनका आत्मविश्वास और जोश हर किसी को प्रेरित कर गया.
देखें वीडियो
'सिर्फ व्यूज के लिए इतना जोखिम क्यों?'
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @himalayanbungy ने शेयर किया. कैप्शन में लिखा गया, 'व्हीलचेयर पर सवार योद्धा ने 117 मीटर ऊंचा बंजी जंप कर अपने सपने को हकीकत में बदला.'
हालांकि, वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों ने आभय की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ व्यूज के लिए इतना जोखिम क्यों?' वहीं, दूसरे ने कहा, 'ऐसे स्टंट्स को बढ़ावा नहीं देना चाहिए.'
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.