व्हाट्सएप, फेसबुक डाउन होने से Telegram को मिला जबरदस्त फायदा, एक रात में जोड़े 70 मिलियन नए यूजर्स
Zee News
फेसबुक के डाउन होने के बाद सबसे ज्यादा लाभ टेलीग्राम (Telegram) को हुआ है. टेलीग्राम ने एक ही दिन में 70 मिलियन यूजर जोड़े.
नई दिल्ली: सोमवार की शाम कुछ ऐसा हुआ जिसने दुनिया भर के लोगों को हैरानी में डाल दिया था. दरअसल फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर सोमवार शाम को काफी लंबे समय के लिए ठप हो गए थे. इस दौरान दूसरे मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) पर 70 मिलियन से ज्यादा नए यूजर्स जुड़ गए. गौरतलब है, सोमवार शाम को करीब 6 घंटे से भी ज्यादा देर तक यह प्लेटफॉर्म बंद रहे थे.
टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov) के अनुसार, फेसबुक आउटेज के बीच टेलीग्राम ने बड़े पैमाने पर यूजर्स रजिस्ट्रेशन और गतिविधि में रिकॉर्ड वृद्धि की है. ड्यूरोव ने एक बयान में कहा, 'टेलीग्राम की डेली ग्रोथ तय मानक से अधिक हो गई है, और हमने एक दिन में अन्य प्लेटफार्मों के मुकाबले 70 मिलियन से ज्यादा यूजर्स का स्वागत किया.' ड्यूरोव ने कहा, 'मुझे इस बात पर गर्व है कि हमारी टीम ने इस बेजोड़ विकास को कैसे संभाला क्योंकि टेलीग्राम ने यूजर्स के लिए बिना किसी रुकावट के काम किया है.'
Republic Day 2025: 26 जनवरी, 2025 को भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड होगी, जिसमें सैन्य, सांस्कृतिक और तकनीकी उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा. उपस्थित लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं, जिन्हें नजदीकी मेट्रो स्टेशनों से आसानी से खरीदा जा सकता है. यह दिन भारत की एकता, विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है.
Stock Market Update: चीन में वायरस के प्रकोप के बीच भारत में HMPV का पहला मामला बेंगलुरु में मिला. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशक अलर्ट हो गए. सेंसेक्स में 1,200 से अधिक अंक की गिरावट आई और निफ्टी में 1.4% की गिरावट आई. पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट, तेल और गैस सहित कई क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली हुई. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई.