वोटिंग से दो दिन पहले कश्मीर में दहशतगर्दी! आतंकियों ने जयपुर के टूरिस्ट कपल को मारी गोली; पूर्व सरपंच की हत्या
Zee News
Terrorists Attack in J&K: बारामूला में लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले आतंकवादियों ने शनिवार रात कश्मीर में दो स्थानों पर हमले किए. इन हमलों में शोपियां में एक पूर्व सरपंच की मौत हो गई और अनंतनाग में राजस्थान का एक दंपती घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि पहला हमला पहलगाम के निकट एक खुले पर्यटक शिविर पर हुआ और दूसरा दक्षिण कश्मीर के हिरपोरा में पूर्व सरपंच पर हुआ.
नई दिल्लीः Terrorists Attack in J&K: बारामूला में लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले आतंकवादियों ने शनिवार रात कश्मीर में दो स्थानों पर हमले किए. इन हमलों में शोपियां में एक पूर्व सरपंच की मौत हो गई और अनंतनाग में राजस्थान का एक दंपती घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि पहला हमला पहलगाम के निकट एक खुले पर्यटक शिविर पर हुआ और दूसरा दक्षिण कश्मीर के हिरपोरा में पूर्व सरपंच पर हुआ. fired upon and injured a lady Farha R/O Jaipur and spouse Tabrez at Yannar, . Injured evacuated to hospital for treatment. Area cordoned off. Further details shall follow. | J&K: Visuals from outside the residence of BJP leader and ex-Sarpanch Aijaz Ahmad Sheikh, who was shot dead by terrorists yesterday in Heerpora, Shopian.
— ANI (@ANI)
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?