वैज्ञानिकों ने Develop किया Multi-Cancer Screening Test, लक्षण आने से पहले लगा लेता है 50 तरह के कैंसर का पता
Zee News
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कैंसर टेस्ट डेवलप किया है, जो 50 तरह के कैंसर का पता लगा लेता है. कैंसर के लक्षण दिखने के पहले ही इस टेस्ट के जरिए यह भी पता चल जाता है कि शरीर के किस हिस्से में कैंसर है.
कैलिफोर्निया: वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ब्लड टेस्ट (Blood Test) विकसित किया है, जो 50 से ज्यादा तरह के कैंसर (50 Type of Cancer) का पता लग सकता है. इतना ही नहीं इस टेस्ट की एक और बड़ी खास बात यह है कि यह कैंसर के लक्षण (Cancer Symptoms) आने से पहले ही उसके होने की जानकारी दे देता है. इस मल्टी-कैंसर स्क्रीनिंग टेस्ट को 'Galleri' नाम दिया गया है. इस टेस्ट की रिसर्च को फंडिंग देने वाली कंपनी GRAIL, Inc ने हाल ही में अमेरिकी राज्यों में कैंसर का जल्दी पता लगा लेने वाले इस मल्टी-कैंसर टेस्ट (Multi-Cancer Screening Test) को मरीजों के लिए उपलब्ध करा दिया है. हालांकि डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्रिप्शन पर लिखकर देने के बाद ही यह टेस्ट किया जा रहा है.More Related News