वैक्सीन नहीं लगवाई तो लगा देंगे लॉकडाउन, चांसलर ने लोगों को दी चेतावनी
Zee News
ऑस्ट्रिया के चांसलर ने देश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर उन लोगों को चेतावनी दी है जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पाबंदियों का सामना करना पड़ सकता है.
वियना: ऑस्ट्रिया (Austria) के चांसलर अलेक्जेंद्र शैलेनबर्ग ने देश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर चेतावनी जारी की है. शैलेनबर्ग ने कहा कि देश में जो लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं, उन्हें पाबंदियों का सामना करना पड़ सकता है. अगर कोरोना वायरस के मामले बढ़ते हैं तो ऐसी स्थिति में उन लोगों को लॉकडाउन संबंधी नई पाबंदियों का सामना करना पड़ सकता है.
शैलेनबर्ग ने इससे पहले शुक्रवार को राज्य स्तरीय नेताओं के साथ बैठक की और तेजी से बढ़ते मामलों पर कार्रवाई के बारे में चर्चा की.
More Related News