वीडियो कॉल से रेकी, लूट की साजिश और डॉक्टर की हत्या... 24 साल पुरानी मेड ने ऐसे किया 'भरोसे का कत्ल'
AajTak
दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन में हुए एक डॉक्टर के हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने घर की मेड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 10 मई को 63 वर्षीय डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल की उनके ही घर में बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई थी.
दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन में हुए डॉक्टर पॉल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने घर की मेड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 10 मई को 63 वर्षीय डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल की उनके ही घर में बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड उनके घर काम करने वाली एक मेड है, जो कि पिछले 24 साल से उनके परिवार के साथ रह रही थी.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मर्डर केस में घर की मेड बसंती, उसके दो सहयोगी आकाश जोशी और हिमांशु को गिरफ्तार किया गया है. 60 वर्षीय बसंती लंबे समय से डॉक्टर पॉल के घर रह रही थी. उसने लूटपाट के लिए इस खौफनाक साजिश को रचा था. इसके लिए उसने मैसेंजर एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल के जरिए घर की रेकी कराई थी.
आकाश जोशी और हिमांशु ने वीडियो कॉल से घर की रेकी करने के बाद लूटपाट की पूरी साजिश रची थी. इसके तहत दोनों आरोपी पीछे के रास्ते घर के अंदर दाखिल हुए. इसके बाद डॉक्टर पॉल को पकड़कर कुर्सी से बांध दिया. उनके मुंह में कपड़ा ठूसने के बाद कुर्सी को घसीटते हुए किचन तक ले गए. वहां उनकी बेरहमी से पिटाई करने के बाद कोई भारी चीज उनके सिर पर मार दिया.
कुत्ते के पट्टे से घोंटा था डॉक्टर पॉल का गला
दरिंदों का इसके बाद भी जी नहीं भरा तो उन्होंने कुत्ते के पट्टे से डॉक्टर पॉल का गला घोंट दिया. इस हैवानियत को अंजाम देने से पहले उन्होंने घर के दो पालतू कुत्तों को बाथरूम में बंद कर दिया था. घर से सामान लूटने के दौरान उन्होंने तोड़फोड़ भी की थी. इसके बाद करीब 4 लाख कैश और 15 किलो सोना लूटकर सभी आरोपी फरार हो गए. उनके साथ घरेलू मेड बसंती भी वहां से भाग गई.
वीडियो कॉल से घर की रेकी कराती थी मेड
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.