वीक में 90-110 घंटे काम करने वाले चाहिए, वायरल हुई लिंक्डइन की ये 'हायरिंग पोस्ट'
AajTak
लिंक्डइन पर खुद को 'सुपरपेन' का फाउंडर बताने वाले कुंवर राज ने एक हायरिंग पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में हर महीने 1 करोड़ रुपये के सेल्स टारगेट को पूरा करना, $3 मिलियन की सीड फंडिंग जुटाना और $15 मिलियन की वैल्यूएशन पर कंपनी को खड़ा करना जैसी अनोखी पात्रता मांगी गई है. इसके अलावा पोस्ट में लिखा है कि कैंडिडेट का अविवाहित हो ताकि
नौकरी के लिए हफ्ते में 90-110 घंटे काम करने वाले चाहिए? लिंक्डइन पर एक 'हायरिंग पोस्ट' काफी वायरल हो रही है. क्योंकि पोस्ट में ऐसी नौकरी के लिए ऐसी डिमांड रखी गई है जिसे शायद आपने पहले कभी सुना हो. पोस्ट में नौकरी के लिए योग्यता और काम का टारगेट भी अनोखा है, जैसे हर महीने 1 करोड़ रुपये के सेल्स टारगेट को पूरा करना. $3 मिलियन की सीड फंडिंग जुटाना और $15 मिलियन की वैल्यूएशन पर कंपनी को खड़ा करना. अविवाहित होना ताकि "अपनी पत्नी को घूरने" का समय न मिले.
दरअसल, लिंक्डइन पर खुद को 'सुपरपेन' का फाउंडर बताने वाले कुंवर राज ने एक हायरिंग पोस्ट शेयर की है. उन्होंने कॉर्पोरेट वर्क कल्चर पर तंज कसते हुए एक व्यंग्यात्मक "हायरिंग पोस्ट" में 90-100 घंटे काम करने की "डिमांड" की. यह पोस्ट इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रहमण्यम के वायरल बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने लंबे वर्किंग आवर्स की पैरवी की थी और सवाल किया था, "आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक देख सकते हैं?"
कुंवर राज की यह पोस्ट, जो अब वायरल हो चुकी है, ने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया. उन्होंने "पार्ट-टाइम चीफ ऑफ स्टाफ" की भर्ती की घोषणा की, लेकिन इस पोस्ट में ऐसी मजेदार और अजीबो-गरीब मांगें रखीं, जो कॉर्पोरेट कल्चर पर कटाक्ष करती हैं.
पद की जिम्मेदारियां (Key Responsibilities) उनके ईमेल और लिंक्डइन इनबॉक्स को संभालना. उनकी ओर से लिंक्डइन पोस्ट लिखना. उनकी स्टार्टअप कंपनी सुपरपेन के लिए कोडिंग करना. नए प्रोडक्ट्स के लिए प्रोटोटाइप और वायरफ्रेम डिजाइन करना. हर महीने 1 करोड़ रुपये के सेल्स टारगेट को पूरा करना. $3 मिलियन की सीड फंडिंग जुटाना और $15 मिलियन की वैल्यूएशन पर कंपनी को खड़ा करना.
पात्रता (Key Requirements): टियर-1 कॉलेज से एमबीए. अविवाहित होना ताकि "अपनी पत्नी को घूरने" का समय न मिले. एलएंडटी या इंफोसिस में पूर्व अनुभव अनिवार्य. मजेदार "पैकेज" "कंपन्सेशन: इंडस्ट्री के 'लो स्टैंडर्ड' के अनुसार."
कुंवर राज ने पोस्ट के अंत में लिखा, "अधिक रिच के लिए स्लेवरी खत्म होनी चाहिए' कमेंट करें और इच्छुक उम्मीदवारों को टैग करें."
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.
Samsung ने हाल ही में Galaxy S25 Ultra लॉन्च किया है. इस फोन में AI से जुड़े कई दिलचस्प फीचर्स दिए गए हैं. परफॉर्मेंस से लेकर AI फीचर्स पर कंपनी ने बड़े दावे भी किए हैं. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि दावों पर कितना खरा उतरता है ये फोन. 200 मेगापिक्सल के साथ इस बार 50MP का नया अल्ट्रावाइड लेंस भी है. ये कैसा परफॉर्म करता है, आइए जानते हैं इस वीडियो में.