विवादास्पद कार्टून छापने वाली Charlie Hebdo की T-Shirt पहनना पड़ा भारी, महिला को चाकू मार किया घायल
Zee News
फ्रांस की विवादास्पद पत्रिका चार्ली हेब्दो को लेकर कट्टरपंथियों का गुस्सा कम नहीं हुआ है. लंदन में चार्ली हेब्दो लिखी टी-शर्ट पहनने वाली महिला पर दिनदहाड़े चाकू से हमला किया गया. हमलावर सैकड़ों की भीड़ में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. पुलिस एक वीडियो के आधार पर उसकी तलाश कर रही है.
लंदन: पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) का कार्टून छापकर कट्टरपंथियों के निशाने पर आई फ्रांस की प्रसिद्ध व्यंग पत्रिका चार्ली हेब्दो (Charlie Hebdo) वाली टी-शर्ट पहनना एक महिला को भारी पड़ा. सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच एक युवक ने महिला पर चाकू से हमला बोला और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माना जा रहा है कि महिला को टी-शर्ट की वजह से किसी कट्टरपंथी ने निशाना बनाया है. ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन (London) स्थित हाइड पार्क के स्पीकर्स कॉर्नर (Speakers' Corner in Hyde Park) में रविवार को यह वारदात हुई. 39 वर्षीय महिला अन्य लोगों के साथ यहां एक कार्यक्रम के सिलसिले में खड़ी थी, तभी काले रंग की ड्रेस पहने एक शख्स ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया. आरोपी ने महिला के पेट पर वार किया और पलक झपकते ही मौके से फरार हो गया.More Related News