विपक्ष पर शाहनवाज का तंज- बिहार में आरजेडी के साथ खेला हो गया, 5 साल करना पड़ेगा इंतजार
AajTak
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार सरकार में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने लालू यादव को जन्मदिन पर बधाई तो वहीं आरजेडी पर निशाना भी साधा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार के पांच साल तक मजबूती से चलने का दावा किया.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने लालू यादव को जन्मदिन पर बधाई तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर निशाना भी साधा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार के पांच साल तक पूरी मजबूती से चलने का दावा किया और बंगाल में टूट को लेकर भी बेबाकी से अपनी राय रखी. शाहनवाज हुसैन ने समस्तीपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार पूरी तरह से मजबूत है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार 2025 तक चलेगी. एनडीए में कोई विवाद नहीं है. हम मिलकर काम कर रहे हैं. जेडीयू और बीजेपी के रिश्ते पिछले 15 से 20 साल में अब तक के सबसे अच्छे दौर में है. उन्होंने लालू यादव को जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की. शाहनवाज हुसैन ने आरजेडी के नारे 'बिहार में खेला होबे' को लेकर कहा कि उनके साथ तो खेला हो चुका है. आरजेडी शपथ लेने के लिए तैयार बैठी थी. अब उनको पांच साल इंतजार करना पड़ेगा.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.