विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा शुक्रवार सुबह तक के लिए स्थगित, अब तक नहीं हुआ शून्यकाल
Zee News
Rajya Sabha adjourned: पहली बार के स्थगन के बाद जब दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही आरंभ हुई तो उपसभापति हरिवंश ने प्रश्नकाल शुरू किया. इसी बीच हंगामा करते हुए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और वामपंथी दलों सहित अन्य विपक्षी दलों के सदस्य सभापति के आसन के निकट पहुंच गए और नारेबाजी आरंभ कर दी.
नई दिल्लीः Rajya Sabha adjourned: राज्यसभा में सरकार और विपक्ष के बीच बना गतिरोध गुरुवार को भी जारी रहा. लगातार हो रहे हंगामे के कारण राज्यसभा को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके पहले हंगामें के ही कारण सदन में बैठक दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी. प्रश्नकाल शुरू होते ही हुआ हंगामा पहली बार के स्थगन के बाद जब दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही आरंभ हुई तो उपसभापति हरिवंश ने प्रश्नकाल शुरू किया. इसी बीच हंगामा करते हुए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और वामपंथी दलों सहित अन्य विपक्षी दलों के सदस्य सभापति के आसन के निकट पहुंच गए और नारेबाजी आरंभ कर दी.More Related News