विदेशियों का है Osho Foundation पर कब्जा, बेच रहे करोड़ों की संपत्ति, बहन-बहनोई ने खोला मोर्चा
Zee News
Osho International Meditational Resort करीब 10 एकड़ जमीन में फैला है. पुणे वीआईपी इलाके कोरेगांव पार्क में स्थित इस रिजॉर्ट के 3 एकड़ के दो प्लॉट बेचे जा रहे हैं.
इंदौरः आधुनिक समय के आध्यात्मिक गुरुओं में ओशो रजनीश प्रमुख हैं. इन दिनों ओशो एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल महाराष्ट्र के पुणे में ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन रिजॉर्ट है. जिसका संचालन ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा किया जाता है. खबर है कि ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन रिजॉर्ट की करीब 3 एकड़ जमीन को बेचा जा रहा है. जिससे ओशो के लाखों अनुयायियों में नाराजगी है. ओशो की बहन-बहनोई ने लिखी चिट्ठी ओशो आश्रम की जमीन बेचे जाने के खिलाफ इंदौर में रहने वाली ओशो की बहन मां प्रेम नीरू और बहनोई स्वामी अमित चैतन्य ने दुनियाभर में फैले ओशो अनुयायियों को पत्र लिखा है. एक पत्र ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन और महाराष्ट्र सरकार को भी भेजा गया है. इस चिट्ठी में ओशो की बहन और बहनोई ने आश्रम की करोड़ों रुपए की जमीन बेचे जाने का विरोध किया है. उन्होंने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि ओशो फाउंडेशन औने-पौने दामों पर ट्रस्ट की जमीन को बेचने में जुटा है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?