
विजय मुहूर्त में ऐसा क्या खास, जिसमें केजरीवाल और प्रवेश वर्मा जैसे दिग्गजों ने किया नामांकन, ज्योतिषाचार्य ने बताया कारण
AajTak
Delhi Assembly Election: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज धुआंधार नामांकन हो रहा है. उम्मीदवारों ने नामांकन का वक्त दोपहर लगभग 1:00 बजे से शुरू होकर 2:00 बजे के बीच का रखा हुआ था, जिसके पीछे ज्योतिष विज्ञान भी एक बड़ा कारण है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वक्त चुनावी जंग देखने को मिल रही है, जिसके तहत आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जुबानी जंग भी चल रही है. दोनों पार्टियों के बीच चल रहे वार-पलटवार के इस दौर में नामांकन भी किए जा रहे हैं. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.
गौर करने वाली बात है कि कैंडिडेट्स ने नामांकन का वक्त दोपहर करीब 1:00 से 2:00 बजे के बीच का रखा हुआ था, जिसके पीछे ज्योतिष विज्ञान भी एक बड़ी वजह है. ज्योतिषाचार्य पंडित वेद प्रकाश मिश्रा की मानें तो आज विजय मुहूर्त है, जो बहुत खास माना जाता है.
ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया, "आज से माघ के शुभ महीने की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि लग गई है. केंद्र में बृहस्पति बैठा हुआ है और वृष लग्न है, जिसे हम स्थिर लग्न मानते हैं. इस लग्न में किए गए कोई भी कार्य असफल नहीं होते हैं. सब शुभ होते हैं. ऐसे में जो ग्रहों की स्थिति है वह उम्मीदवार के लग्न के अनुसार अनुकूल रहेगी."
वे आगे बताते हैं कि आज दोपहर 1:00 से 3:00 तक का वक्त और वर्तमान ग्रह स्थिति अनुकूल रहेगी. चंद्रमा तथा मंगल तृतीय पराक्रम में स्थित है. गुरु शनि दशम में तथा राहु लाभ स्थान में है. अतः मुहूर्त में नामांकन करने से विजय यात्रा अनुकूल होगी.
अब से पहले या आगे के शुभ मुहूर्त के बारे में ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर चुका है और खरमास बीत चुका है, महाकुंभ का पावन पर्व भी चल रहा है और भगवान सूर्य उत्तरायण हो चुके हैं. यह सभी चीज लाभदायक हो सकती हैं, लेकिन नामांकन करने वाले की ग्रह स्थितियां भी उसके अनुकूल होनी चाहिए तभी यह विशेष लाभदायक होगा. उन्होंने बताया कि राहुकाल भद्रा, भरणी, मृत्यु बाण और व्यतिपात से बचना चाहिए.
अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन करने से पहले वाल्मीकि और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया. बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करते हुए नामंकन करने पहुंचे और नॉमिनेशन फाइल किया. इनके साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर जंगपुरा से आज नॉमिनेशन फाइल करेंगे. AAP के सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से और गोपाल राय बाबरपुर से नामांकन करेंगे. इनके साथ ही भाजपा के 33 उम्मीदवार आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे और कांग्रेस के भी दर्जनों उम्मीदवार आज नॉमिनेशन करेंगे.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.