वाराणसी में कल कांग्रेस की ''किसान न्याय रैली'', प्रियंका गांधी को पोस्टर में देवी दुर्गा का रूप दिखाया
Zee News
प्रियंका गांधी रविवार को वाराणसी में 'किसान न्याय रैली' से पहले शक्ति पीठ मां कुष्मांडा देवी के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी. कांग्रेस का दावा है कि इस रैली में बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं.
वाराणसी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अभियान का आगाज करने वाली हैं. प्रियंका की 10 अक्टूबर को वाराणसी में 'किसान न्याय रैली' होने वाली है. इससे पहले उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवरात्र के मौके पर प्रियंका गांधी पोस्टर जारी किया है, जिसमें उन्हें देवी दुर्गा के अवतार में दिखाया गया है. साथ ही लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर संदेश भी दिया गया है.
More Related News