वाराणसी: अन्नपूर्णा मंदिर में बने भगदड़ जैसे हालात, संकरी गली में फंस गए थे श्रद्धालु
AajTak
वाराणसी के प्रसिद्घ अन्नपूर्णा मंदिर में भगदड़ जैसे हालात बन गए. हजारों की संख्या में लोग संकरी गली में फंस गए. सभी यहां धनतेरस की पूजा करने पहुंचे थे. लोगों ने मंदिर प्रबंधन और पुलिस पर सही से व्यवस्था नहीं किए जाने आरोप लगाए हैं. कई लोग भीड़ देखकर बिना दर्शन के ही वापस लौट गए.
यूपी के वाराणसी (Varanasi) स्थित एक मंदिर में लोगों की इतनी भीड़ हो गई कि वहां भगदड़ जैसी स्थिती बन गई. लोग मंदिर में धनतेरस के मौके पर मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे. उनके साथ छोटे बच्चे और वृद्ध भी थे. बच्चों को भीड़ से बचाने के लिए लोगों ने उन्हें अपने कंधों पर बिठा लिया. वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रबंधन पर सही से व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया है.
आज यानी रविवार को देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. काशी विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन में अन्नपूर्णा मंदिर स्थित है. हर साल यहां लाखों की संख्या में लोग देवी मां के दर्शन करने पहुंचते हैं. आज भी भारी संख्या में लोग यहां पहुंचे. मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते कालिका गली और अन्नक्षेत्र में प्रवेश वाले मार्ग पर हजारों श्रद्धालु पहुंच गए. धीरे-धीरे भीड़ और बढ़ने लगी. बच्चों के रोने और भीड़ में फंसे लोगों की चीखने की आवाज आने लगी. लोगों को खड़े होने तक की भी जगह मिलना मुश्किल हो गई.
देखें वीडियो:-
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.