वसूली विवादः गृह सचिव से मिलकर फडणवीस ने सौंपे सबूत, CBI जांच की मांग
AajTak
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज मंगलवार को नई दिल्ली में गृह सचिव से मुलाकात की और पूरे प्रकरण पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि गृह सचिव से मामले पर सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है.
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज मंगलवार को नई दिल्ली में गृह सचिव से मुलाकात की और पूरे प्रकरण पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि गृह सचिव से मामले पर सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई है. हमने सारे सबूत गृह सचिव को सौंप दिए हैं: @Dev_Fadnavis | #Maharashtra | #Mumbai pic.twitter.com/VtGAAQRGX4 देवेंद्र फडणवीस ने आज गृह मंत्रालय में गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात के बाद कहा कि मेरे पास जो जानकारी थी वो गृह सचिव को सौंप दी है. इस पूरे मामले को क्यों दबाया गया. सरकार की ओर से कार्रवाई क्यों नहीं की गई. इस मसले पर गृह सचिव ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि गृह सचिव से मैंने सीबीआई जांच की मांग भी की है.गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?