वर्ष 2021 में पैदा हुए बच्चे अपने दादा-दादी की तुलना में 7 गुना ज्यादा सूखे-बारिश का सामना करेंगे: स्टडी
Zee News
जलवायु परिवर्तन (Climate Change) का खामियाजा केवल मौजूदा पीढ़ी ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी भुगतना होगा. एक स्टडी में जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों पर सनसनीखेज खुलासा किया गया है.
नई दिल्ली: दुनिया में हो रहे जलवायु परिवर्तन (Climate Change) का खामियाजा केवल मौजूदा पीढ़ी ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी भुगतना होगा. एक स्टडी के मुताबिक वर्ष 2021 में नए पैदा हो रहे बच्चे अपने दादा-दादी की तुलना में औसतन दो-तीन गुना ज्यादा सूखे, करीब 3 गुना बाढ़ और फसल खराब होने का सामना करेंगे. वहीं करीब 7 गुना बच्चे ज्यादा गर्मी का अनुभव करेंगे.
इंटर-सेक्टोरल इंपैक्ट मॉडल इंटरकंपेरिसन प्रोजेक्ट (ISIMIP) के आंकड़ों के आधार पर, शोधकतार्ओं ने जर्नल 'साइंस' में रिपोर्ट प्रकाशित की है. रिपोर्ट के मुताबिक आज के वयस्कों की तुलना में नए पैदा होने वाले बच्चे खराब जलवायु परिवर्तन की मार से ज्यादा प्रभावित होंगे.