वर्ल्ड चैम्पियन बनते ही 3 बड़े रिटायरमेंट... कोहली-रोहित के बाद जडेजा ने चौंकाया, जानें- क्यों छोड़ा T20 फॉर्मेट
AajTak
Ravindra Jadeja, Virat Kohli, Rohit Sharma T20i Retirement: विराट कोहली-रोहित शर्मा के बाद अब 'सर' रवींद्र जडेजा ने भी संन्यास लेकर फैन्स को चौंका दिया है. इस तरह टीम इंडिया में एक सूनापन छा गया है. आखिर अचानक इस संन्यास लेने की वजह क्या है? आइए आपको बताते हैं.
Jadeja, Kohli, Rohit T20i Retirement Inside Story Explained: विराट कोहली ने 29 जून को जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता और 'प्लेयर ऑफ द मैच' को लेने पहुंचे उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया. इसके कुछ घंटे बाद रोहित शर्मा ने संन्यास लिया और अब आज (30 जून) रवींद्र जडेजा ने संन्यास लेने का फैसला कर लिया.
29 जून को करीब 11 बजे (भारतीय समयानुसार) किंग कोहली 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब लेने पहुंचे तो विराट कोहली ने संन्यास लेने का फैसला किया. कोहली ने कहा कि वह अब टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे, वह चाहते हैं कि अब यह जिम्मेदारी युवा संभाले.
इसके कुछ घंटे बाद रोहित शर्मा ने संन्यास लिया. रोहित ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास का ऐलान किया. अब 30 जून को करीब पांच बजे रवींद्र जडेजा भी संन्यास लेने का फैसला कर लिया. यानी कुल मिलाकर 17 घंटों के अंदर भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट में अलविदा कह दिया.
जडेजा ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- मैं भरे दिल से टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहता कर रहा हूं. गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना बेस्ट दिया है और अन्य फॉर्मेट में भी ऐसा करना जारी रखूंगा. टी20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, यह मेरे टी20 इंटरनेशनल करियर का शिखर है. यादों और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद.
क्या कोहली, जडेजा और रोहित ने सही समय पर लिया संन्यास? अब सवाल यह उठा रहा है कि क्या इन तीनों ही खिलाड़ियों ने सही समय पर संन्यास लिया है. रवींद्र जडेजा की उम्र इस समय 35, रोहित शर्मा की 37 तो विराट कोहली की उम्र 35 साल है. ऐसे में उम्र के इस पड़ाव में इन तीनों ही खिलाड़ियों के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना थोड़ा मुश्किल रहेगा. हालांकि विराट, जडेजा फिटनेस के मामले में अब भी कई युवा खिलाड़ियों से बीस हैं. रोहित की भी फिटनेस उनकी उम्र के लिहाज से ठीकठाक है.
लेकिन, वनडे क्रिकेट के लिहाज से देखा जाए तो अगले साल यानी 2025 में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी जनवरी-फरवरी पाकिस्तान में होनी है. वहीं WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप) फाइनल जून 2025 में लॉर्ड्स में होगा. ऐसे में ये दो बड़े टूर्नामेंट वनडे और टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहद अहम हैं. भारत 2 बार WTC फाइनल में पहुंचा है, लेकिन पहली बार न्यूजीलैंड (2021) से तो दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया (2023) से हार मिली. वहीं ICC चैम्पियंस ट्रॉफी भी भारत आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.