'लोग मुझे Time Traveler कहते हैं', 200 साल पुरानी 'अपनी तस्वीर' दिखाकर चर्चा में आई लड़की
AajTak
लिंडसे नाम की एक लड़की अपने पूर्वजों के इतिहास पर ऑनलाइन रिसर्च कर रही थी, तभी उनकी नजर मैरी बेकविथ नाम की एक महिला की तस्वीर पर पड़ी. ये महिला एकदम उसके जैसी दिख रही थी जैसे हमशक्ल हो.
कैसा हो कि अगर आप दो शताब्दी पुरानी किसी की तस्वीर देखें और वो बिलकुल आपके जैसा दिख रहा हो? आप खुद सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि कहीं ये मेरा पुनर्जन्म तो नहीं. Lindsay Bullis नाम की एक लड़की के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. वह अपने पूर्वजों के इतिहास पर ऑनलाइन रिसर्च कर रही थी, तभी उनकी नजर मैरी बेकविथ नाम की एक महिला की तस्वीर पर पड़ी. 28 साल लिंडसे ने कहा कि मैरी बेकविथ उनके पिता के परिवार की ओर से उनकी पर- पर -पर दादी यानी फोर्थ ग्रैंड मदर थी. वह अपने पिता के पास रहीं और 1805 से 1873 तक ही जीवित रहीं.
अपनी तस्वीरों की तुलना मैरी से करते हुए, लिंडसे की क्लिप को 4.6 मिलियन से अधिक बार देखा गया. तस्वीर लोगों को ये अहसास दिलाने के लिए काफी थी कि लिंडसे कोई टाइम ट्रैवलर है. लिंडसे ने कहा, 'मुझे लगा कि हमारे बीच समानता चौंकाने वाली थी.'
उन्होंने व्हाट्स द जैम को बताया- 'जब मैं अपने पैतृक परिवार के सदस्यों की तलाश कर रही थी तो मुझे एनसेस्ट्री पर यह तस्वीर मिली. मुझे पता है कि उसका नाम मैरी बेकविथ है और मैं यह पता लगाने में सक्षम थी कि वह न्यूयॉर्क में पैदा हुई थी और विस्कॉन्सिन में मर गई थी और उनका एक बेटा था. उनके पति, अब्राहम बुलिस, सिविल वार में एक सर्जन थे - लेकिन मैं वास्तव में उनके बारे में इतना ही जानती हूं, मुझे लगता है कि मेरा उनके साथ एक विशेष संबंध है."
टिकटॉक पर इससे जुड़े लिंडसे के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- 'लड़की वह तुम ही हो! वापस इस दुनिया में स्वागत है!' एक अन्य ने सहमति जताई- ये तुम्हारा पुनर्जन्म है. एक अन्य ने कहा- हे भगवान, आप बिल्कुल उसके जैसी दिखती हैं! यह अस्वाभाविक है.' जबकि चौथे ने कहा- 'मैं श्योर हूं कि तुम कोई टाइम ट्रैवलर हो.'
एक शख्स ने दूसरी थ्योरी बताते हुए कहा- ' कहते हैं कि आप उन्हीं परिवारों में पुनर्जन्म लेते हैं, जहां आप पहले रहे हैं, ऐसा ही कुछ हुआ है तुम्हारे साथ.' एक अन्य व्यक्ति ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो यह डरावना है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता. '
मार्क जकरबर्ग एक बार फिर विवादों में हैं. उन्होंने हाल में एक पॉडकास्ट में भारत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. यहां तक संसदीय समिति Meta को समन भी करने वाली है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मंगलवार को मेटा को टैग करते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने मार्क के बयान पर निराशा जाहिर की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आए साधु-संत और नागा बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आस्था और अध्यात्म के इस महापर्व में जहां लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं, वहीं यूट्यूबर्स की भी अच्छी-खासी मौजूदगी दिख रही है.लेकिन ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां महाकुंभ में नागा बाबाओं से बातचीत के दौरान कई यूट्यूबर्स अपनी हरकतों से साधु-संतों को नाराज कर रहे हैं.
प्रयागराज में महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी है. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के संत स्नान के लिए निकले. इसके बाद एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे. मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चलेगा. संगम पर डुबकी के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. देखें लाइव अपडेट्स.
UGC NET Exam Postponed: स्थगित हुई UGC NET परीक्षा, कल होने वाला था एग्जाम, जल्द घोषित होगी नई तारीख
15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. हालांकि, 16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा पहले की निर्धारित तिथि के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व माना जाता है. पौष मास में इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है और मकर राशि में प्रवेश करता है. इस साल मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. मकर संक्रांति से ही ऋतु परिवर्तन भी होने लगता है. इस दिन स्नान और दान-पुण्य जैसे कार्यों का विशेष महत्व माना गया है.