लोगों के लिए जीवनरक्षक बन रही Dal Lake की ये Boat Ambulance, अब तक बचा चुकी 60 लोगों की जान
Zee News
कश्मीर (Jammu Kashmir) की प्रसिद्ध डल झील में घूमने वाले पर्यटकों को अब सेहत संबंधी कोई दिक्कत होने पर तुरंत इलाज मिल सकेगा. इसके लिए डल लेक में एक बोट एंबुलेंस (Boat Ambulance) शुरू हो गई है.
श्नीगर: कश्मीर (Jammu Kashmir) की प्रसिद्ध डल झील में शिकारा (नाव) पर एक एंबुलेंस (Boat Ambulance) बनाई गई है. यह अनोखा कदम डल झील (Dal Lake) के एक हाउसबोट मालिक ने उठाया है. पीएम मोदी ने पिछले महीने मन की बात कार्यक्रम में इस पहल की सराहना की थी. इस पहल को अंजाम देने वाले तारिक अहमद पतलु (Tariq Ahmed Patlu) बताते हैं कि वे कुछ महीने पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे. उस दौरान उन्हें कोई भी अपने हाउसबोट से अस्पताल तक ले जाने को तैयार नहीं था. इसकी वजह से उन्हें अस्पताल जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उसी दौरान उन्होंने फैसला कि वह ऐसी नाव बनाएंगे, जो डल झील में रहने वाले लोगों के लिए एंबुलेंस का काम करेगी.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?